पटना में अगले सत्र से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में होगी बीटेक की पढ़ाई, आइपीटी का निर्माण अंतिम दौर में
बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी संस्थान (आइपीटी) का निर्माण किया जा रहा है. इस संस्थान का संचालन भारत सरकार की संस्था सीपेट (सीआइपीइटी) की तरफ से किया जायेगा. वर्ष 2022 में इस पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी गयी थी
बिहार में पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई अगले सत्र 2024- 25 से शुरू होने की संभावना है. पटना के निकट बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी संस्थान (आइपीटी) का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. इस संस्थान का निर्माण अब लगभग अंतिम दौर में ही है. यह संस्थान पॉलिमर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करेगा. इस संस्थान के शुरू हो जाने से राज्य के छात्रों को पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
मिलेंगे रोजगार के तमाम अवसर
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस संस्थान का संचालन भारत सरकार की संस्था सीपेट (सीआइपीइटी) की तरफ से किया जायेगा. वर्ष 2022 में इस पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी गयी थी. आइपीटी पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स चलायेगा. आइपीटी 84.33 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. संस्थान की स्थापना से बिहार के युवकों को पढ़ाई के साथ ही रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे.
Construction of the Institute of Petrochemical Technology (IPT) in Bihta, #Bihar is underway. The institute will be run by #CIPET, a Government of India institute for higher education and research in polymer science and technology. https://t.co/lrPx7VgyWq pic.twitter.com/d8C5wBrTqr
— Bihar Industrial Area Development Authority (@BIADAbihar) June 17, 2023
स्किल डेवलमेंट की दिशा में काम करेगी संस्थान
बरौनी में नए पेट्रोकेमिकल प्लांट एवं अन्य संस्थानों में तमाम युवाओं को जरूरत होगी. जो कि इस संस्थान से पढ़ कर या ट्रेंड होकर निकालने के बाद पूरा कर सकेंगे. यह संस्थान से बिहार के युवाओं में स्किल डेवलमेंट की दिशा में काम करेगा. कुल मिलाकर इससे युवाओं को काफी संख्या में रोजगार भी मिलेगा. बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है. बियाडा ने इस संस्थान के निर्माण कार्य की आधिकारिक सूचना अपने ऑफिशियल ट्विटर हैडल भी जारी की की है.