Btet मामला: 3 दिन बाद बीटेट अभ्यर्थियों पर फिर बरसीं लाठियां, पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश

पटना में तीन दिन बाद फिर बीटेट अभ्यर्थियों पर फिर पटना पुलिस ने लाठियां बरसाई है. पिटाई से जख्मी अभ्यर्थी खुशी कुमारी को पीएमसीएच में भर्ती किया है. वहीं, इस दौरान पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश भी की गई. दो महिलाओं समेत आठ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 4:58 AM

पटना. बीटेट अभ्यर्थियों पर शुक्रवार को गांधी मैदान और डाकबंगला चौराहे पर फिर से लाठियां बरसायी गयीं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इस दौरान अभ्यर्थी खुशी कुमारी घायल हो गयी, जिसे आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. दरअसल पांच साल बीटेट की परीक्षा नहीं होने के कारण आक्रोशित अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से प्रदर्शन निकाला था. भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने जब अभ्यर्थियों को राजभवन जाने से रोका, तो भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारी आग-बबूला हो गये और डाकबंगला की ओर बढ़ने लगे. रोकने के बावजूद भी जब अभ्यर्थी नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. देखते ही देखते गांधी मैदान क्षेत्र में भगदड़ मच गयी.

डाकबंगला चौराहे पर किया प्रदर्शन

लाठीचार्ज से तितर-बितर होने के बाद डेढ़ बजे के करीब फिर सभी अभ्यर्थी गुट बना कर डाकबंगला चौराहे पर पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कोतवाली थाना और गांधी मैदान की पुलिस मौजूद रही. दो महिलाओं समेत आठ प्रदर्शनकारियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी आठ अभ्यर्थियों को बॉन्ड भरवा कर छोड़ा गया है.

पेट्रोल छिड़क आत्मदाह की कोशिश, अधिकारियों पर भी पड़े छींटे

हंगामा के दौरान अभ्यर्थी अभिषेक कुमार ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. आग लगाने ही वाला था कि मौके पर मौजूद अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने हाथ पकड़ लिया और अपने कब्जे में ले लिया. पेट्रोल छिड़कने के दौरान एडीएम के ऊपर भी छींटे पड़ गये. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.

राबड़ी आवास पहुंचे सभी, दिया आवेदन

प्रदर्शन के बाद देर शाम सभी अभ्यर्थी राबड़ी आवास पहुंच गये. अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए सचिवालय थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. बीटेट (बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा) संघ के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने बताया कि तेजस्वी यादव के पीए को आवेदन दे दिया गया है. वहीं इसके बाद हमलोग शिक्षा मंत्री से भी मिलेंगे और अपनी मांग उनके पास रखेंगे

तीन महीने से गर्दनीबाग में दे रहे थे धरना

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीते तीन महीने से गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन दे रहे थे. इस दौरान कोई अधिकारी या मंत्री हमारी मांग की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे. दरअसल बीटेट अभ्यर्थियों की मांग है कि पिछले पांच साल से बीटेट का परीक्षा नहीं ली गयी है, इसे जल्द से जल्द लिया जाये. अगर इसके बावजूद भी हमारी मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो आगे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे

Next Article

Exit mobile version