अगले साल के अंत तक तैयार हो जायेंगे वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप और संग्रहालय

कोरोना की वजह से यहां का निर्माण कार्य बाधित हुआ था. लेकिन, अब धीरे-धीरे स्थिति बेहतर होती जा रही है. अगले कुछ दिनों पर कोरोना की समस्या से मुक्ति मिलेगी, तब यहां का निर्माण कार्य ज्यादा तेजी से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2020 7:01 AM

पटना एयरपोर्ट का दौरा करने के बाद सीएम वैशाली बुद्ध स्मृति स्तूप और बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के अंत तक वैशाली का बुद्ध स्मृति स्तूप और बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.

दुनिया भर में जितने बौद्ध धर्मावलंबी हैं, वे मानते हैं कि वैशाली ही वह स्थान है, जहां भगवान बुद्ध ने परिनिर्वाण की घोषणा की थी.

इसके अवशेष भी यहां से मिले हैं, जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित रखे गये हैं. उन्होंने कहा कि यहां के संग्रहालय और स्तूप पत्थर से बनाये जा रहे हैं, ताकि लंबे समय तक कायम रहे.

सीएम ने कहा कि यहां इन दोनों चीजों का निर्माण होने से बड़ी संख्या में पूरी दुनिया से पर्यटक आयेंगे. अभी सभी पर्यटक बोधगया से ही लौट जाते हैं.

इस वजह से बोधगया और वैशाली को लिंक करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कार्य कर रही हैं. केंद्र के स्तर पर भी बड़े स्तर पर यहां काम कराये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से यहां का निर्माण कार्य बाधित हुआ था. लेकिन, अब धीरे-धीरे स्थिति बेहतर होती जा रही है. अगले कुछ दिनों पर कोरोना की समस्या से मुक्ति मिलेगी, तब यहां का निर्माण कार्य ज्यादा तेजी से होगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version