बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा आज आयेंगे बोधगया, दिल्ली से चार्टर्ड फ्लाइट से सुबह 10 बजे पहुंचेंगे गया एयरपोर्ट
दलाईलामा के बोधगया आगमन को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से दलाईलामा के प्रवास स्थल तिब्बत बौद्ध मठ की व्यवस्था की जांच की गयी और यहां अब किसी अनधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी.
बोधगया. बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा गुरुवार को बोधगया पहुंच जायेंगे. सुबह करीब 10 बजे दलाईलामा का चार्टर्ड विमान गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा व एयरपोर्ट से बोधगया स्थित तिब्बत बौद्ध मठ तक दलाईलामा सड़क मार्ग से पहुंचेंगे. दिल्ली से दलाईलामा का चार्टर्ड विमान गया पहुंच रहा है और उसमें बौद्ध धर्मगुरु सहित कुल 12 लोग विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार, दलाईलामा को गया एयरपोर्ट तक पहुंचाने के बाद चार्टर्ड विमान वापस लौट जायेगा.
40 से ज्यादा देशों के श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया
दलाईलामा के बोधगया आगमन को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से दलाईलामा के प्रवास स्थल तिब्बत बौद्ध मठ की व्यवस्था की जांच की गयी और यहां अब किसी अनधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी. तिब्बत मठ को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और बौद्ध मठ के आसपास की सुरक्षा भी सख्त कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि दलाईलामा का कालचक्र मैदान में 29, 30 व 31 दिसंबर को टीचिंग का कार्यक्रम तय है और इसमें शामिल होने होने के लिए 40 से ज्यादा देशों के श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दलाईलामा के बोधगया में 20 जनवरी तक प्रवास करने की भी सूचना है.
बोधगया में सुरक्षा सख्त
बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के बोधगया प्रवास को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. फिलहाल बिहार विशेष सशस्त्र बल के पांच कंपनी के साथ ही लगभग एक हजार सुरक्षाकर्मियों को बोधगया में तैनात कर दिया गया है. दलाईलामा की टीचिंग कार्यक्रम के दौरान सुरक्षाकर्मियों की संख्या और बढ़ा दी जायेगी. बुधवार को यहां की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बिहार विशेष सशस्त्र बल की डीआइजी गरिमा मलिक व गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पहले इंट्री प्वाइंट पर लगेज स्कैनर व डीएफएमडी के माध्यम से गुजर रहे श्रद्धालुओं की जांच प्रक्रिया को देखा व मंदिर की सुरक्षा में तैनात बिहार विशेष सशस्त्र बल के जवानों की ब्रीफिंग करते हुए सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही व चूक नहीं होने देने की हिदायत दी.
Also Read: औरंगाबाद: पुलिस पर हमला करने की फिराक में थे नक्सली, सूचना पर पहुंची टीम तो विस्फोटक छोड़ कर भागे
150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा से होगी सुरक्षा की निगरानी
डीआइजी मलिक ने मंदिर के वाच टावरों पर चढ़ कर स्थिति का जायजा लिया व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. कुछ स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाने को भी कहा. इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दलाई लामा के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिहाज से ओवरऑल सिटी एसपी के नेतृत्व में 12 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. फिलहाल करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है व जरूरत टीचिंग के दौरान संख्या बढ़ायी जायेगी. करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. वीडियोग्राफी के साथ ही सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर काम जारी है.