Budget 2021 : बजट से पेश होने से पहले सरकार के लिए ठंड ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले दस दिनों से भीषण ठंड के कारण बाजार में मंदी छाई हुई है. सूतापट्टी होलसेल मंडी सहित रेडिमेड, लहठी, इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर सहित अन्य ट्रेड के दुकानों में भी काफी कम ग्राहक पहुंच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही बाजार से ग्राहक गायब हो गए हैं. दस दिनों के अंदर करीब 50 फीसदी बाजार गिर गया है. जरूरत के सामान की खरीदारी करने ही ग्राहक दुकान पर आ रहे हैं.
ठंड के कारण फिलहाल लोग खरीदारी की प्लानिंग नहीं बना रहे हैं. इस कारण बाजार में गिरावट है. इलेक्ट्रिक उत्पादों के व्यवसायी प्रमोद कुमार जाजोदिया कहते हैं कि ठंड बढ़ने के एक-दो दिनों तक गीजर व हीटर की डिमांड हुई थी, लेकिन इसके बाद से ग्राहक नहीं है. ठंड का सीजन समाप्त होने के कारण अब कारोबार ठंडा पड़ गया है.
सूतापट्टी के कपड़ा कारोबारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि लग्न होता तो ठंड के बावजूद बाजार अच्छा होता, लेकिन अभी कारोबार बहुत मंदा है. लोकल के अलावा बाहर के दुकानदार काफी कम ऑर्डर दे रहे हैं. इस कारण हमलोगों ने कपड़ा मिलों को ऑर्डर नहीं भेजा है. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का बाजार भी काफी मंदा चल रहा है. दिसंबर तक टीवी और वाशिंग मशीन की डिमांड बहुत थी, लेकिन अब यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है. कई दुकानदार अब दुकान के बाहर उत्पादों का डिस्पले नहीं लगा रहे हैं. दुकानदार प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि ठंड के कारण बाजार खाली है. दिन भर में दो उत्पादों की भी बिक्री नहीं हो रही है.
ठंड का बाजार पर काफी असर है. खाद्यान्न और दवा दुकानों को छोड़ कर सभी ट्रेडों का हाल बुरा है. खरीदारी के लिए परिवार घर से नहीं निकल रहा है. किसी भी दुकान में ग्राहक नहीं है. ऐसी स्थिति वसंत पंचमी तक रहेगी. उसके बाद ही कारोबार में कुछ जान आएगा. होली के लिए कपड़ा का कारोबार भी सरस्वती पूजा के बाद ही शुरू होगा.
– पुरुषोत्तम पोद्दार, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स
Posted By : Avinish kumar mishra