Union Budget 2022-23 : बिहार के लिए कितना मंगल बजट

केंद्र सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण है लेकिन बात बिहार की करें तो सीधे तौर पर बिहार के लिए इस बजट में कुछ नहीं दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 9:23 PM
an image

मोदी सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाले निर्मला सीतारमण ने जब चौथी बार संसद में बजट पेश किया तो बिहार के लोगों में भी उम्मीदें जगीं. एक तरफ जहां किसानों, युवाओं और डिजिटल सेवाओं को इस बजट में बल मिलने की बात कही जा रही है वहीं बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में विशेषज्ञों के जरिये प्रभात खबर ने बिहार की उम्मीदों को लेकर बजट को जानना चाहा.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट पी.के. अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण है लेकिन बात बिहार की करें तो सीधे तौर पर बिहार के लिए इस बजट में कुछ नहीं दिया गया है. लेकिन कई ऐसी चीजें भी इस बजट में जरुर है जिसका लाभ बिहारवासियों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसानों और युवाओं को भी इस बजट से लाभ मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version