25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023: डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी केंद्र सरकार, वित्त मंत्री ने किया ऐलान, बिहार के बच्चों को भी मिलेगा लाभ

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की आजादी के अमृत काल का ये पहला बजट है. हमने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है.

पटना. Budget 2023: देश का आम बजट पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा. जिसका लाभ बिहार के बच्चों को भी मिलेगा. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणाएं भी की. इसके साथ ही नए हॉस्पिटल और कॉलेज के साथ-साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी भी खोले जाने की बात कही. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.

157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है. यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इससे देश के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

Also Read: Budget 2023 Bihar LIVE: नरेंद्र मोदी सरकार की बजट 2023 से नीतीश कुमार निराश, बिहार के लिए जानें क्या बोले..
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिनाई उपलब्धियां

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं होंगी. वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता है. इसके साथ ही एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से एग्री स्टार्टअप बढ़ेंगे. इससे किसानों को मदद मिलेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है. सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है. 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है. जो यह छोटी बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें