24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023: कुल GDP का 2% भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर नहीं हो रहा खर्च, जानें हेल्थ सेक्टर की मांग

Budget 2023: हेल्थ सेक्टर की उम्मीदें भी इसबार सरकार से रहेंगी. कोरोनाकाल के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार एक बड़ी मांग रही है. सरकार अभी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 2 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर रही है. जानिए क्या है मांग..

Budget 2023: केंद्र सरकार सदन में बजट 2023 पेश करने जा रही है. इससे चिकित्सकों को काफी उम्मीदें हैं. स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना को और बेहतर करने के लिए बजट में अलग से प्रावधान हो, जिस तरह रक्षा में केंद्र सरकार खर्च करती है, उसी तरह स्वास्थ्य में भी खर्च करें. खास कर कोरोना के बाद आधारभूत सुविधा को और बेहतर बनाने की जरूरत है. हेल्थ सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें रहेंगी.

सरकार की ओर रहेंगी निगाहें

कुल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का महज 1.35 प्रतिशत ही स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर खर्च किया जाता है. इसे बढ़ाकर कम से कम 5 प्रतिशत करने की उम्मीद डॉक्टर कर रहे हैं. जेनरिक मेडिसिन हर जगह उपलब्ध हो, यह पहल होनी चाहिए. मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पीएचसी और सीएचसी की सुविधा में विस्तार हो.

टैक्स में छूट की भी मांग

हेल्थ सेक्टर से जुड़े कर्मियों की मांग है कि आधुनिक उपकरण हर सरकारी अस्पताल में उपलब्ध करायी जाये. डॉक्टर व हेल्थकेयर वर्कर्स विशेषकर बुजुर्ग डॉक्टर को टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. नौकरी पेशा लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि की जाये.

Also Read: Video Budget 2023: बिहार से उठी रेल बजट को अगल से पेश करने की मांग, CM नीतीश कुमार बता रहे ये वजह…
कोरोनाकाल ने हेल्थ सेक्टर की कमियों को सामने लाया

कोरोनाकाल ने हेल्थ सेक्टर के अंदर की कमियों और खासकर इस बात को लेकर अधिक सजग किया है कि देशभर में सरकारी अस्पतालों में अधिक ध्यान देने की जरुरत है. कोरोना जांच से लेकर गंभीर रोगों के इलाज व दवाइयों को लेकर अधिक सुविधा अब अस्पतालों की बड़ी जरुरत बनी हुई है.

इस बात का खुलासा हुआ..

बता दें कि नेशनल हेल्थ अकाउंट्स एस्टिमेट्स में इस बात का खुलासा हुआ था कि सरकार ने 2017-18 में कुल जीडीपी का 1.35 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर खर्च किया है. वहीं बात अगर 2013-14 के आंकड़े पर करें तो यह तब 1.15 फीसदी था.

1 फरवरी को संसद में पेश होगा बजट

गौरतलब है कि 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा इसबार हेल्थ सेक्टर को क्या सौगात मिलेगा, इस ओर सबकी नजरें रहेगी. लोकसभा चुनाव 2024 के करीब आने के बाद अब उससे पहले पेश हो रहे इस बजट से सबकी उम्मीदें बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें