बजट 2023: साहूकारों से लिए कर्ज में डूबे बिहार के किसानों को मिलेगी राहत? कृषि योजनाओं पर रहेंगी नजरें..
बजट 2023: बिहार के अन्नदाताओं को भी नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा पेश होने वाले बजट से उम्मीद रहेगी. वो किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को और अधिक बढ़ाना चाहेंगे. वहीं अन्य कृषि योजनाओं में अधिक लाभ की उन्हें उम्मीद रहेगी.
Budget 2023: आम बजट 2023 कल बुधवार को संसद में पेश किया जाएगा. इस दौरान सभी वर्ग के लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार से उम्मीदें रहेंगी. वहीं अन्नदाताओं को केंद्र सरकार से इस बजट में काफी अधिक उम्मीदें बनी हुई है. किसानों के हित में बात करने वाली केंद्र सरकार से इस बार किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य कृषि योजनाओं से अधिक से अधिक लाभांवित होने की उम्मीदें किसानों को रहेंगी.
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने की बात
किसानों का मुद्दा वर्तमान सरकार में लगातार गरमाता रहा है. वहीं सरकार हमेसा खुद को किसानों की हितैषी भी बताती आई है. भारत सरकार ने वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है. जिसके लिए अभी भी किसानों के पक्ष में कई बड़े फैसले लेने होंगे. किस तरह किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे ये विचार करना होगा. बजट 2023 में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने की बात किसान व अर्थशास्त्री करते हैं.
किसानों को मिलती है आर्थिक मदद
किसान क्रेडिट कार्ड अन्नदाताओं को कृषि के लिए काफी राहत प्रदान करता है. लेकिन इसकी सीमा बढ़ाने की उम्मीद किसानों को सरकार से रहती है. यह एक तरह का कृषि ऋृण ही है. सरकारी बैंकों के माध्यम से ये प्रदान किया जाता है. जिससे किसानों को फसल की बुआई, सींचाई वगैरह के लिए आर्थिक मदद मिल जाती है.
Also Read: बजट 2023: कोरोना की तबाही के बाद हेल्थ सेक्टर को अधिक फंड की जरूरत, बिहार के डॉक्टरों की चिंता व उम्मीद जानें
गरीब और असहाय किसानों का शोषण कमा
गरीब और असहाय किसानों का शोषण साहूकार करते हैं. लेकिन अब कर्ज लेने के लिए उन्हें साहूकारों के हाथों की कठपुतली बनने की जरूरत नहीं होती लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा वो जरुर बढ़ाने की मांग करते हैं.
किसानों को अब अधिक उम्मीद
मंगलवार को संसद में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में सरकार ने बताया कि सरकार ने किस तरह किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं लाकर अच्छे परिणाम पाए. ये सच है कि किसानों को परेशानी मुक्त ऋण उपलब्धता से राहत मिली है. रियायती ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का अल्पावधि कृषि ऋण उनके लिए बड़ी सौगात रही है. वहीं किसान सम्मान निधी की राशि को 6 हजार से बढ़ाने की भी मांग किसान करते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan