पटना. बिहार सरकार द्वारा दरभंगा एम्स के लिए जमीन आवंटित करने उहापोह के केंद्र ने इसके निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के नौ नये एम्स के भवन निर्माण के लिए 6835 करोड़ की राशि का प्रावधान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए किया है. इसमें दरभंगा एम्स भी शामिल है. केंद्रीय बजट में नये एम्स में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और ट्रामा केयर सेंटरों के निर्माण के लिए राशि जारी की है.
बजट प्रावधानों पर अगर गौर किया जाये तो दरभंगा सहित तमाम जगहों पर इसी वित्तीय वर्ष में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और ट्रामा केयर सेंटर के भवन निर्माण के बाद अस्पताल में ओपीडी की सेवाएं आरंभ हो जायेगी. दरभंगा एम्स के अलावा झारखंड के देवघर एम्स, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर एम्स, गुजरात के राजकोट एम्स, गुवाहाटी एम्स, जम्मू में विजयपुर एम्स, तमिलनाडु में मदुरै एम्स, कश्मीर में अवंतीपुरा एम्स और हरियाणा में मनेठी एम्स शामिल है.
दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. समाधान यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए डीएमसीएच से बाहर नयी जगह को चिह्नित किया गया है. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एम्स के लिए आवंटित जमीन पर डीएमसीएच के पुराने भवन के तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है. साथ ही अपर प्रधान सचिव ने दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल को नया लुक देने के लिए 1035 करोड़ राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है.