Budget 2025: बजट में बिहार को मिला बड़ा गिफ्ट, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए ‘भारत ट्रेड नेट’ की होगी स्थापना

Budget 2025: बजट 2025 में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना- 'भारत ट्रेड नेट' (बीटीएन) की स्थापना की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | February 1, 2025 12:37 PM
an image

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को आठवां बजट पेश किया. इस आम बजट से बिहार के लोगों को बहुत उम्मीदें थी. इस बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. सरकार का फोकस बिहार पर पूरी तरह से दिखा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना- ‘भारत ट्रेड नेट’ (बीटीएन) की स्थापना की जाएगी. जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा. बीटीएन को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा.

मखाना बोर्ड का किया जाएगा गठन

इसके अलावा वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.

Also Read: बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. बिहार के किसानों के लिए बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिससे किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा. इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है. जिससे किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा मिलेगी. धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा, जिससे फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

Exit mobile version