18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र पांच फरवरी से, छह को विजय चौधरी पेश करेंगे बजट

पहले दिन सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा.उसके बाद सदन में बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया जायेगा. दूसरे दिन छह फरवरी को वित्तमंत्री विजय चौधरी 2024-25 का बजट पेश करेंगे. 29 फरवरी को बजट सत्र का समापन होगा.

पटना. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र पांच फरवरी से आहुत किया गया है जो 29 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी. पहले दिन सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा.उसके बाद सदन में बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया जायेगा. दूसरे दिन छह फरवरी को वित्तमंत्री विजय चौधरी 2024-25 का बजट पेश करेंगे. 29 फरवरी को बजट सत्र का समापन होगा. गुुरुवार को इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

सात फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट विमर्श एवं सरकार का उत्तर

विधान मंडल सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण (अगर हो तब) होगा. सात फरवरी को 2024-25 के बजट पर सामान्य विमर्श और सरकार का उत्तर होगा. आठ और नौ फरवरी को 2024-25 के बजट के अनुदानों की मांगों पर वाद विवाद और मतदान होगा. 10 और 11 फरवरी को बैठक नहीं होगी.12 और 13 फरवरी को 2024-25 के बजट के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा.

Also Read: बिहार में कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरे लोग, शीतलहर का अलर्ट, देखिए राजधानी पटना में घने कोहरे का कोहराम

17 और 18 फरवरी को बैठक नहीं होगी

14 फरवरी को वसंत पंचमी की वजह से विधानमंडल की बैठक नहीं होगी.15 और 16 फरवरी को 2024-25 के बजट के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 17 और 18 फरवरी को बैठक नहीं होगी. 19,20 और 21 फरवरी को 2024-25 के बजट के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 22 फरवरी को बजट के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान और तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.

28 फरवरी को राजकीय विधेयक पेश किये जायेंगे

23 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा. इसके बाद विनियोग विधेयक पेश किये जाएंगे. 24, 25 और 26 फरवरी को बैठक नहीं होगी. 27 फरवरी को विनियोग विधेयक पर वाद विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा. 28 फरवरी को राजकीय विधेयक पेश किये जायेंगे. साथ ही अन्य राजकीय कार्य लिये जायेंगे. अंतिम दिन 29 फरवरी को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें