21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से होगा शुरू, बीजेपी ने की सरकार को घेरने की तैयारी

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. ये सत्र पांच अप्रैल तक चलेगा. पहले दिन विधानमंडल में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा. विधानमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक आयोजित है.

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. ये सत्र पांच अप्रैल तक चलेगा. पहले दिन विधानमंडल में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा. विधानमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक आयोजित है. वहीं, जदयू राजद विधानमंडल दल की बैठक भी संभव है. इसमें भाजपा की तरफ से उठाए जाने वाले मुद्दों पर संभावित पक्ष रखा जाएगा. हालांकि, माना जा रहा है कि बिहार का बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. बीजेपी के नेताओं ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

तैनात किये गए हैं 60 मजिस्ट्रेट व 400 पुलिस के जवानों

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने रविवार को जायजा लिया. डीएम ने कहा कि सुरक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट व 400 पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. सत्र के दौरान 58 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी. यह सत्र सोमवार से शुरू होकर पांच अप्रैल तक चलेगा. डीएम व एसएसपी ने विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने के एक घंटा पहले अपना प्रतिनियुक्ति स्थान निश्चित रूप से ग्रहण करने का निर्देश दिया. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक दिन विधानमंडल की बैठक की समाप्ति के बाद ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगें.

Also Read: बिहार में 2652 रुपये बढ़ी लोगों की आमदनी, सरकार आज पेश करेगी आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23, अभी जानें खास बात

बिना पास के नहीं मिलेगी इंट्री

डीएम व एसएसपी ने कहा कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति विधान मंडल परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.सचिवालय, विधान सभा व विधान परिषद क्षेत्र में बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति/वाहन कोप्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश करने पर उसकी सारी जवाबदेही वहां पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की होगी. विधानसभा परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें