21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज-डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआती दिन बुध का गोचर, जानें किन राशि वाले प्रेमी-प्रेमिका को मिलेगा अपार प्यार

Budh Gochar 2023: ग्रहों का राजकुमार बुध गोचर कर रहे है. कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल, बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योग्यता मिलता है. बुध का रंग श्याम है. वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है.

Budh Gochar 2023: रोज-डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होगी. जिसमें कुल आठ दिन यानी की 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो प्रोपज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे से समाप्त होती है. प्रेमी जोड़े के लिए हर दिन बेहद खास होता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआती दिन ही बुध ग्रह गोचर कर रहे है. यह साल का पहला इनका गोचर है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है. कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल, बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योग्यता मिलता है. बुध का रंग श्याम है. वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है. बुध का स्वतंत्र प्रभाव जातक को शरारती और मजाकिया बना सकता है.

गोचर का 12 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

शरारती होने के साथ-साथ ये जातक हाजिर जवाबी में बहुत अच्छे होते हैं. बुध कन्या राशि के स्वामी है. वे मिथुन राशि का भी स्वामित्व करते है. बुध कभी बूढ़े नहीं होते है. बुध धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. मकर राशि का स्वामी शनि है. शनि तथा बुध दोनों मित्र है. ये दोनों एक दूसरे को सहयोग करते है. गोचर के प्रभाव से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

कब करेंगे गोचर

07 फरवरी 2023 दिन मंगलवार समय सुबह 07 बजकर 38 मिनट पर बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में आगामी 27 फरवरी 2023 तक रहेंगे.

मेष- आपके लिए यह गोचर आपके लिए लाभकारी रहेगा. जो लोग बैंकिंग, गणित, टीचर, गायक, संगीतकार के लिए यह गोचर उत्तम है. कई तरह के लाभ देने वाला है. सातवा दिर्ष्टि चौथे भाव पर रहेगा. नये मकान का सुख मिलेगा. लेकिन माता के साथ अनबन बनेगा. जो लोग अविवाहित है उनको नई दोस्त मिलेंगे. लेकिन प्यार का इजहार आपको करना पड़ेगा. जो लोग रिलेशन में रह रहे है. वे अपनी वाणी को नियंत्रण में रखें. प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्रेम-प्रसंग मजबूत होगा.

वृषभ- इस गोचर से आपको मध्य फल मिलेगा. भाग्य में उन्नति मिलेगी. यात्रा बनेगा. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा. ससुराल पक्ष ठीक रहेगा. आप इस समय यशस्वी रहेंगे. प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को मानने में लगे रहेंगे. समय का उपयोग करें. इस दौरान प्यार का इजहार करें. नए प्रेम संबंध बनेगा.

मिथुन- इस राशि वाले को यह गोचर माध्यम रहेगा. आपका धन का लाभ होगा. नये जगह से आय ठीक बना रहेगा. आपके रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. ससुराल पक्ष से सुधार देखने को मिलेगा. प्रेम संबंध बहुत उत्तम बना रहेगा. आपके प्रेमिका का प्यार मिलेगी. आप दोनों एक दूसरे को चाहेंगे.

कर्क- आपको यह गोचर मिलाजुला रहेगा. यात्रा का शौकीन रहेंगे, लेकिन यात्रा से शाररिक समाया बनेगा. दाम्पत्य जीवन में बेवजह तनाव बनेगा. जमीनी विवाद से दूर रहे नौकरी करने वाले संभलकर रहे. आपके प्रेमी आपसे नाराज होंगे. प्रेमी-प्रेमिका के बीच नोक झोंक हो सकता है. आप वेलेटाइंन-डे का लुत्फ उठाए. अपनी प्रेमिका से मिलकर रहे.

Also Read: वेलेंटाइन-डे से पहले सूर्य का कुंभ राशि में गोचर, मेष-वृषभ, मिथुन-सिंह और तुला राशि वालों में बढ़ेगा प्यार

सिह- यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा. जिनता मेहनत उतना लाभ मिलेगा. आपके शत्रु शांत रहेंगे. नौकरी के क्षेत्र में परिणाम बेहतर रहेगा. व्यापारी के लिए यह माह लाभकारी रहेगा. वेलेटाइंन-डे पर नई प्रेमी-प्रेमिका मिलेंगे. आप दोनों खूब एंजॉय करेंगे. आपके पुराने प्रेमी के तरफ से ऑफर मिलने का योग बनेगा.

कन्या- आपके लिए यह गोचर मिलाजुला परिणाम देगा. मन आपका बेचैन रहेगा. मानसिक तनाव बनेगा, पुत्र के साथ विवाद बढ़ेगा. आप अपने वाणी पर नियंत्रण रखे. व्यापारी आपना आमदनी बनाये रखने के लिए अपना विश्वास बनाये रखे. नए प्रेमी जोड़ी इस वेलेंटाइन डे पर खूब आनंद लेंगे. आप दोनो का प्यार खुशमय बना रहेगा. प्यार में निखार आएगा. नई प्रस्ताव मिलेंगे.

तुला- यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपको भौतिक सुख भरपूर मिलेगा. धन का लाभ मिलेगा. मकान, वाहन, जमीन सम्बंधित समस्या दूर होगी. पारिवारिक जीवन खुशमय बना रहेगा. आपके वेलेटाइंन-डे पर असमंजस की स्थिति बना रहेगा. किसको प्यार करू या किसको छोड़ दूं, लेकिन आपके प्रेमिका से आपको गिफ्ट मिलेगा.

वृश्चिक- यह गोचर आपके लिए थोड़ा परेशानी बना कर रखेगा. शत्रु परेशान करेंगे. सरकारी क्षेत्र में आपको परेशानी होगी. आप इस समय गलत कार्य से बचे बेवजह परेशानी बनेगी. आपके दोस्त आपको मदद करेंगे. आप दोनों के ऊपर प्यार का रोमांस भरपूर चढ़ा रहेगा. दोनों यात्रा पर जा सकते है. संभलकर कोई नयी योजना बनाए.

धनु- यह गोचर आपको शुभ फल देने वाला है. इस अवधि में आप सब के साथ प्रेम संबंध ठीक बना रहेगा. स्थाई सम्पति में बढ़ोतरी होगी. पत्नी के साथ संबंध ठीक रहेगा. इस समय आपको धन की कमी नहीं होगी. स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. आपके लिए बढ़िया ऑफर मिलेगा. आपके मन में चल रहा है तो प्रपोज कीजिए. वेलेटाइंन-डे का पूरा आनंद लीजिए. पुराने प्रेमी आपको परेशान करेगा.

मकर- यह गोचर आपके लिए उत्तम रहेगा. मधुर भाषी होंगे. आप बेवजह की बात बोलने पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य संबंधित समय आपको परेशान करेगा. माता पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. आपके लंबित कार्य पूर्ण होंगे मामा के साथ संबंध ठीक रहेगा. व्यापार ठीक बना रहेगा. नया कदम उठाने के पहले सोच समझकर काम करें. वेलेटाइंन डे पर सोच समझ कर निर्णय लें, नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ जाएगी. इस दौरान सतर्क रहे.

कुम्भ- आपको कई तरह के समस्या का सामना करना पड़ेगा. मानसिक पीड़ा बनेगा. शत्रु का भय बना रहेगा. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या बनेगा. अपने पर ध्यान रखें. अगर मुकदमा चल रहा है. इसमें आपको परेशानी बनेगी. वेलेटाइंन-डे का पूरा मजा उठाए. प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्यार बढ़ेगा. प्रेमी के साथ डीनर पर जाए, संबंध और मजबूत होगा.

मीन- यह माह आपके लिए कल्याणकारी रहेगा. समाज में आपका मान सम्मान बना रहेगा. आपके सभी इच्छा पूर्ति होगी. आपको भूमि -भवन का लाभ मिलेगा. प्रेम संबंध में आपके सुधार दिखाई देगा. व्यापारी के लिए यह माह शुभ रहने वाला है. समय का उपयोग करें. लव अफेयर के मामले मे सोच समझ कर कदम उठाए. प्रेमी प्रेमिका इंतजार नहीं करे. अपने प्यार का इजहार जल्द कर दें. एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के लिए सही समय है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें