बिहार : खराब सड़क पर BUIDCO सख्त, रोकेगी निर्माण एजेंसी की 50 फीसदी सिक्योरिटी राशि, जानें पूरा मामला
दीघा-कंकड़बाग एसटीपी व सीवेज नेटवर्क विकास और मेंटनेंस से जुड़ी एजेंसी की विभिन्न साइटों पर इएसएचएस की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. यही नहीं एजेंसी की कार्य संस्कृति बहुत खराब है और कंपनी द्वारा गैर योग्य इंजीनियरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) ने दीघा-कंकड़बाग एसटीपी व सीवेज नेटवर्क विकास और मेंटनेंस से जुड़ी एजेंसी वीए टेक वाबाग लिमिटेड से स्पष्टीकरण पूछा है. बुडको के एमडी धर्मेंद्र सिंह ने निर्माण एजेंसी के सीइओ को पत्र लिख कर पूछा है कि इएसएचएस (इनवायरमेंट, सोशल, हेल्थ और सेफ्टी) दायित्वों का अनुपालन न करने पर क्यों न जमा परफॉर्मेंस सिक्यूरिटी 4.95 करोड़ की 50% राशि को होल्ड कर लिया जाये? एजेंसी से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. बुडको ने यह कार्रवाई प्रभात खबर में छह जुलाई को छपी एक खबर के आधार पर की है. इसमें बारिश के बाद खोदी हुई सड़कों से लोगों को हो रही परेशानी का जिक्र किया गया था.
एजेंसी की साइटों पर दिन प्रतिदिन स्थितियां हो रही खराब
बुडको एमडी ने कहा कि निर्माण एजेंसी की विभिन्न साइटों पर इएसएचएस की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. यही नहीं एजेंसी की कार्य संस्कृति बहुत खराब है और कंपनी द्वारा गैर योग्य इंजीनियरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एमडी ने कहा कि बुडको के स्तर से बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद एजेंसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और यह कहकर गुमराह किया कि सभी सड़कें बहाल कर दी गयी हैं. फिलहाल राजीव नगर एरिया, किदवईपुरी, नागेश्वर कॉलोनी, कंकड़बाग इलाके की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खराब सड़कों के चलते बुडको और नमामि गंगे की छवि भी खराब हो रही है
बुडको की जांच टीम को मिली यह गड़बड़ियां
एमडी ने कहा कि बुडको के इंजीनियरों ने सात जुलाई को विभिन्न निर्माण स्थलों की जांच की, जहां काफी गड़बड़ियां दिखी. यह चिंता का विषय है. पोलसन रोड पर काम अधूरा पाया गया. डीएवी स्कूल के पीछे बीएसइबी कॉलोनी में सड़क बहाली शेष दिखी. मौसम की अच्छी स्थिति के बावजूद शाम छह बजे काम नहीं हो रहा था. कई जगहों पर सड़कों से मलबा नहीं हटाया गया था. पीएंडटी कॉलोनी किदवईपुरी में मैनहोल टूटा हुआ मिला. नागेश्वर कॉलोनी में सड़क बहाली शेष पायी गयी. पाटलिपुत्र कॉलोनी के त्रिभुवन स्कूल लेन के पास सड़क क्षतिग्रस्त और मैनहोल जमा पाया गया. राजीव नगर रोड नंबर 21 में लगभग 4 महीने पहले टूटी सड़क पर पाइप लाइन का काम नहीं किया गया है. इसी तरह एसके पूरी में नाइट न नाइन सुपर मार्केट के बगल में छह महीने पहले सड़क तोड़े जाने के बावजूद पाइप लाइन नहीं डाला गया है. इससे सड़क बहाल नहीं हो सकी है.
Also Read: सावन का पहला सोमवार आज, 16 श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़, जानें महत्व और मान्यताएं