22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के मौर्या होटल के बाहर बिल्डर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस के पहुंचने से पहले BMW कार से भागा

बिल्डर ने अपने दोस्त की शादी की सालगिरह मनाने के लिए 15 व्यक्तियों के लिए पार्टी के लिए बुकिंग की थी. पार्टी खत्म होने के बाद सभी जाने लगे, तो बिल्डर ने पिस्टल से रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग की और फिर अपनी काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर निकल गया.

पटना के गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड स्थित मौर्या होटल के बॉलीवुड ट्रीट रेस्टोरेंट के बाहर 22 जून की रात 2:10 बजे बिल्डर सौरभ कश्यप ने पिस्टल से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, तो वह वहां से अपनी बीएमडब्ल्यू कार से निकल भागा. पुलिस ने घटनास्थल से पांच 7.65 एमएम के कारतूस के खोखे बरामद किये हैं. इस संबंध में गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार के बयान के आधार पर बिल्डर सौरभ कश्यप के खिलाफ आर्म एक्ट और हर्ष फायरिंग के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपित की तलाश में छापेमारी

सौरभ पाटलिपुत्र इलाके का रहने वाला है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी भी की. लेकिन वह फरार था. उसकी पिस्टल लाइसेंसी थी या अवैध, यह उसकी गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो जायेगा. खास बात यह है कि मौर्या होटल में उस दिन जी-20 में शामिल होने वाले विदेशों से आये मेहमान भी रुके हुए थे. गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपित की तलाश में छापेमारी जारी है. अगर पिस्टल लाइसेंसी भी निकला, तो भी उसके लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी.

दोस्त की सालगिरह को लेकर किया था बिल्डर ने रेस्टोरेंट बुक

जब पुलिस जांच करने के लिए पहुंची, तो रेस्टोरेंट के इंचार्ज राकेश कुमार व गार्ड क्षत्रसाल सिंह ने बताया कि बिल्डर ने ही अपने दोस्त की शादी की सालगिरह मनाने के लिए 15 व्यक्तियों के लिए पार्टी के लिए बुकिंग की थी. पार्टी खत्म होने के बाद सभी जाने लगे, तो सौरभ कश्यप ने पिस्टल से रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग की और फिर अपनी काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर निकल गया.

Also Read: पटना में एसएसबी की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया यूपी का स्कॉलर, एक लाख रुपये में हुआ था सौदा!
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हरकत 

इधर, सौरभ की सारी हरकत रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है. हाल में ही पुलिस विभाग ने हर्ष फायरिंग को पूरी तरह गैरकानूनी बताया था और मामला सामने आने पर कार्रवाई करने का निर्देश बिहार के सभी थाना पुलिस को दिया गया था. इस निर्देश के बाद पटना में यह पहली कार्रवाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें