बिहार में आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के तहत नये भवनों का होगा निर्माण, समाज कल्याण विभाग ने निकाली अधिसूचना
नये आंगनबाड़ी केंद्र शुरू होने के बाद नये पदों का सृजन होगा. समाज कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में छह हजार आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका- सहायिका की नियुक्ति होना है. योजना की स्वीकृति के बाद नियुक्ति कार्य भी तेजी से होगा.
पटना. राज्य भर में एक लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र वर्षों से स्वीकृत हैं. बावजूद इसके छह हजार केंद्र की स्थापना अब तक नहीं हो पाया है. राज्य कैबिनेट में सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना की स्वीकृति के बाद इन केंद्रों की शुरुआत होगी और बच्चों, महिलाओं व लड़कियों को यहां से लाभ मिल पायेगा. राज्य सरकार ने 2025 -26 तक इस योजना के संचालन के लिए चालीस अरब साठ करोड़ तैतालिस लाख चार हजार रुपये की स्वीकृति की गयी है.
नये आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निर्माण
योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना, पूरक पोषाहार, राष्ट्रीय पोषण मिशन , किशोरियों के लिए योजना एवं आंगनबाड़ी के भवन निर्माण में खर्च होंगे, ताकि केंद्र से मिलने वाली योजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से हो सकें.
नये पदों पर होगी बहाली
नये आंगनबाड़ी केंद्र शुरू होने के बाद नये पदों का सृजन होगा. समाज कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में छह हजार आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका- सहायिका की नियुक्ति होना है. योजना की स्वीकृति के बाद नियुक्ति कार्य भी तेजी से होगा. वहीं, जहां पर सेविका -सहायिका की संख्या पूर्व से कम है.
यह है आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या
-
अपना भवन : 26097
-
स्कूल : 4010
-
किराया : 80 हजार
-
नया प्रस्तावित भवन : लगभग 4000
Also Read: पटना में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कसा जायेगा शिकंजा, अभियान चलाकर की जाएगी कार्रवाई
यह बढेंगी सुविधाएं
-
पढ़ाई के लिए जगह बढेगा, स्लेट, पेंसिंल और बैठने की व्यवस्था होगी.
-
अधिक से अधिक भवनों का निर्माण होगा.
-
कमजोर भवनों का निर्माण होगा
-
सफाई, शुद्ध जल, शौचालय की पूर्ण व्यवस्था होगी.
-
पोषाहार में होगा बदलाव, पौष्टिक आहार की बढ़ेगी संख्या