मोकामा गोलीकांड में आरोपी सोनू के घर चलेगा बुलडोजर! पटना पुलिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत
मोकामा गोलीकांड: 2 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच हुई गोलीबारी में एक अहम खबर सामने आई है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Prayagraj-16-1024x683.jpg)
मोकामा में 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच हुई गोलीबारी में एक अहम खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस पूरे कांड में पटना पुलिस ने भी अपनी ओर से पचमहला थाने में एक एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू ने सरेंडर कर दिया था. वहीं, मोनू अभी भी फरार है. पुलिस अब मोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है.
गोलीकांड में आरोपी मोनू के घर चलेगा बुलडोजर
बताया जा रहा है कि पुलिस इस पूरे प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. इसके मुताबिक पुलिस अब मोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके घर की कुर्की-जब्ती करेगी. सड़कों पर इश्तेहार चस्पा करेगी. यानी सरेंडर नहीं किया तो बहुत जल्द एक्शन देखने को मिलेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कोर्ट में इश्तेहार के लिए दिया गया आवेदन
पटना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीते गुरुवार (06 फरवरी, 2025) को बताया कि इस मामले में पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है. पूर्व में मोकामा का इतिहास रहा है कि ऐसी घटनाएं निरंतर चलती रही हैं लेकिन पुलिस उस पर अब लगाम लगाने लगी है. मोनू पर दबिश बनाने के लिए कोर्ट में इश्तेहार के लिए आवेदन दिया गया है. उम्मीद है कि एक-दो दिन में आदेश पत्र आ जाएगा. अगले सप्ताह में संभव है कि मोनू सिंह अगर गिरफ्तार नहीं होता है या आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: JDU सांसद ने की दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग, सरकार को सुझाया नया नाम