गया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान बीसैफ जवान 45 वर्षीय अमरजीत कुमार यादव के रूप में की गई है. हालांकि गोली कैसे लगी ? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस संबंध में गया के जिलाधिकारी सह बोधगया महाबोधि टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि बीसैफ के कमांडेंट से वार्ता हुई है. जिसके बाद यह जानकारी दी गई है कि अमरजीत कुमार यादव महाबोधि मंदिर स्थित मुचलिन्द सरोवर के समीप सुरक्षा में तैनात था. अचानक लड़खड़ाकर गिर जाने से उसके पास रहे कारबाईन हथियार से गोली चल गई. उसके सीने में 3 गोली लगी है. जिस कारण उसकी मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
महाबोधि मंदिर में चली गोली,सुरक्षा में तैनात जवान की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
गया के जिलाधिकारी सह बोधगया महाबोधि टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि अमरजीत कुमार यादव महाबोधि मंदिर स्थित मुचलिन्द सरोवर के समीप सुरक्षा में तैनात था. अचानक गिर जाने से उसके पास रहे कारबाईन हथियार से गोली चल गई. उसके सीने में 3 गोली लगी है. जिस कारण उसकी मौत हो गई है.
By Ashish Jha
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement