18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन जल्द, बक्सर में भी स्टॉपेज, इसके लिए अलग से बनेगा स्टेशन

Bullet Train: रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन स्टेशन और ट्रैक बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की तैयारी में है. बुलेट ट्रेन का परिचालन पटना से शुरू होने के बाद अब पटना से दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में पूरा हो जाएगा.

बक्सर. बिहार से दिल्ली जाने के लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात की कवायद चल रही है. रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. बहुत जल्द दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. इस प्रक्रिया को पूरी करने को लेकर पंडित दिनदयाल से लेकर पटना-हावड़ा मार्ग पर काम चल रहा है. पटरी बदली जा रही है. संभावना है कि बक्सर में उसका स्टॉपेज भी हो सकता है. रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन स्टेशन और ट्रैक बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की तैयारी में है. बुलेट ट्रेन का परिचालन पटना से शुरू होने के बाद अब पटना से दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में पूरा हो जाएगा. इसके लिए बिहार में हाइ स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वे का काम पूरा हो गया है.

रेल कॉरिडोर का ट्रैक पूरी तरह से एलिवेटेड होगा

रेल कॉरिडोर का ट्रैक पूरी तरह से एलिवेटेड होगा. हाइ स्पीड रेल ट्रेन के स्टेशन बक्सर, पटना और गया में बनाये जायेंगे. लगभग इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. इसके लिए अधिकारी काम शुरू कर सकते हैं. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो बक्सर में बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज होगा. ऐसी चर्चा चल रही है. एक दो माह में अधिकारी बक्सर आकर इसका जायजा लेंगे. बुलेट ट्रेन के लिए अलग से ट्रैक बनाया जायेगा. जहां दोनों तरफ से चहारदीवारी बनायी जायेगी. इसके लिए रेलवे की तरफ से फंड भी आ गया है. हालांकि रेलवे के अधिकारी इस बारे में अधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं.

बुलेट ट्रेन की 350 किमी होगी रफ्तार

जानकारी के मुताबिक हाइ स्पीड बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किमी प्रति घंटे होगी. कम समय में अधिक दूरी तय करने के उद्देश्य से जापानी तकनीक पर आधारित रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाना है. केंद्रीय टीम ने सर्वे के बाद बिहार के वरीय अधिकारियों के साथ डीपीआर पर विचार-विर्मश किया है. अब एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

स्टेशन के निर्माण में खर्च होगा 400 कोरोड़ की राशि

बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तकरीबन 400 करोड़ की राशि खर्च होने की उम्मीद है. जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बक्सर में स्टेशन के लिए जगह का चयन करने का काम चल रहा है. जल्द ही स्थान का चयन का काम पूरा कर लिया जाएगा. बक्सर में स्टेशन बनाने के लिए कई जगह प्रस्तावित हैं. इस काम के लिए गति शक्ति नाम की अलग यूनिट तैयार की गयी है, जो बक्सर स्टेशन के सर्वे का काम कर रहे हैं. रेल अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की ओर से जैसी ही भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव दिया जायेगा, इस दिशा में काम शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें