बुलेट ट्रेन का काम अब धरातल पर शुरू, बिहार में तीन जगह ठहराव, जानें पटना में कहां बनेगा स्टेशन
मेट्रो के बाद अब पटना में बुलेट ट्रेन को लेकर भी जमीन पर काम शुरू होता दिख रहा है. बुलेट ट्रेन के लिए तय एलाइनमेंट के अनुसार दिल्ली से कोलकाता जानेवाली बुलेट ट्रेन बिहार के गया होकर गुजरेगी. बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए अब तक तीन ठहराव तय हुए हैं.
पटना. मेट्रो के बाद अब पटना में बुलेट ट्रेन को लेकर भी जमीन पर काम शुरू होता दिख रहा है. बुलेट ट्रेन के लिए तय एलाइनमेंट के अनुसार दिल्ली से कोलकाता जानेवाली बुलेट ट्रेन बिहार के गया होकर गुजरेगी. बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए अब तक तीन ठहराव तय हुए हैं. बक्सर, पटना और गया. इन तीनों जगहों पर स्टेशन बनाने का काम शुरू होना है. जानकारी के अनुसार पटना के फुलबाड़ी या फिर बिहटा इलाके में एक स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा.
पटना एम्स के पास स्टेशन बनने की संभावना
जगह को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि फुलबाड़ीशरीफ में अगर बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन का निर्माण होता है तो पटना के लोगों को करीब 15 किमी और बिहटा में बनने पर करीब 25 किमी का सफर तय करना होगा. ऐसे में पटना शहर के विस्तार और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए स्थान का निर्धारण किया जायेगा. वैसे उम्मीद जतायी जा रही है कि बुलेट ट्रेन का स्टेशन पटना एम्स के आसपास बनाने पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनने जा रहे दिल्ली-हाबड़ा कोरिडोर पूरी तरह ये एलिवेटेड होगा. एलिवेटेड रेलखंड की ऊंचाई करीब दो मंजिला मकान के लगभग होगी. यह रेलखंड दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ, बक्सर, पटना होते हुए हावड़ा तक बनेगा. पटना और दिल्ली के बीच केवल तीन जगहों पर बुलेट ट्रेन का ठहराव होगा. इधर, पटना के बाद गया होते हुए ट्रेन हावड़ा तक जायेगी.
बुलेट ट्रेन से पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा गया
बुलेट ट्रेन के परिचालन से न केवल बिहार से कोलकाता और दिल्ली जाने में समय की बचत होगी, बल्कि इन इलाकों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. हाई स्पीड ट्रेनों के कारण पर्यटक आराम से एक ही दिन में बिहार से दिल्ली या कोलकाता लौट पायेंगे. गया को इस परियोजना से खास उम्मीद है. काशी के बाद गया में ही सबसे अधिक विदेशी सैलानी धार्मिक पर्यटन के लिहाज से आते हैं. ऐसे में बुलेट ट्रेन गया को पर्यटन का हब बना सकता है.
बिहार में व्यापार और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा
बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर पटना के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि यह मोदी सरकार का संकल्प है. बिहार में इसके लिए तीन स्टेशनों का निर्माण कराया जा रहा है. हाई स्पीड ट्रेन चलने से धार्मिक पर्यटकों का बिहार की ओर रुझान बढ़ेगा. बिहार चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन से बिहार में व्यापार और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. दूसरे राज्यों से लोग बिहार आयेंगे. समय की बहुत बचत होगी. बिहार में तीन जगहों पर स्टेशन बन रहा है यह अच्छी बात है.