गया में बच्चों के विवाद के दौरान चलीं दनादन गोलियां, एसएसपी आशीष भारती ने किया जांच के लिए SIT का गठन
इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस से बात करते हुए बताया कि विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना में तीन ग्रामीणों को चोटें आयी हैं. फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. मामले की जांच चल रही है. जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
गया. जिले के निमचक बथानी क्षेत्र के होरीडीह गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हो गया है. इस विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस से बात करते हुए बताया कि विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना में तीन ग्रामीणों को चोटें आयी हैं. फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. मामले की जांच चल रही है. जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
फोटो खींचने के लेकर हुआ था विवाद
एसएसपी आशीष भारती ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तथाकथित फोटो खींचने के लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. मारपीट की घटना में तीन ग्रामीणों को चोटें आयी हैं जिसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, फायरिंग की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच के लिए निमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को जांच के लिए भेजा गया हैं. घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. गांव में अभी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
गांव के लोगों में दहशत
इस मामले को लेकर होरीडीह गांव के ही महानंद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में मैच खेलने के दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया था. उसका आपसी सुलह भी कर लिया गया था, लेकिन इस विवाद को लेकर गांव के ही सोएब खान सहित कई लोगों के द्वारा गांव में मेरे घर पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद निमचक बथानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले से संबंधित कार्रवाई में जुट गई.