सारण में जिप सदस्य आनंद राय पर चलीं गोलियां, दो को लगी गोली, चाचा जयराम राय हिरासत में

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संतोष कुमार ने बताया कि राजन राय को पेट में गोली लगी है और आरपार हो गयी है. राजन राय की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

By Ashish Jha | September 7, 2023 6:26 PM

छपरा. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में गोली लगने से दो लोग घायल हो गये. घायल मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी स्व रामदयाल राय का पुत्र राजन राय व भोला राय का पुत्र शत्रुघ्न राय बताया जाता है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संतोष कुमार ने बताया कि राजन राय को पेट में गोली लगी है और आरपार हो गयी है. राजन राय की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

गांव के मंदिर में शेड डलवाने का काम कर रहे थे पार्षद

वहीं, छपरा के पूर्व विधायक स्व रामप्रवेश राय के पुत्र व जिप सदस्य आनंद राय ने बताया कि हमलोग अपने गांव के मंदिर में शेड डलवाने का काम कर रहे थे, तभी हमारे चाचा जयराम राय अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचे और काम का विरोध करने लगे. उन लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि यह निर्माण कार्य को आप रोक दीजिए. लेकिन, हमलोग जनता के बैठने की व्यवस्था को लेकर वहां निर्माण करवा रहे थे.

पिछले कई सालों से चली आ रही है दुश्मनी

वहीं, घायल राजन राय ने बताया कि जयराम राय से पिछले कई सालों से दुश्मनी चली आ रही है. इसको लेकर 25 साल पूर्व मेरे पिता रामदयाल राय की हत्या करवा दिये. तभी से यह दुश्मनी चली आ रही है. घायल ने बताया कि मैं खेत में खाद छीट रहा था तभी मेरे चाचा जान मारने की नीयत से ताबड़तोड़ मुझ पर गोली बरसाने लगे, जिससे एक गोली मेरे पेट में लग गयी. गोली लगने के बाद पीछे खड़े शत्रुघ्न राय को भी उन लोगों द्वारा गोली मार दी गयी.

चुनावी रंजिश में कई सालों से दी जा रही हत्या की धमकी : जिप सदस्य

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे पूर्व विधायक स्व रामप्रवेश राय के पुत्र व जिला परिषद सदस्य आनंद ने बताया कि फायरिंग के बाद सब लोग इधर-उधर भागने लगे और जयराम राय अपनी राइफल से मुझ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. हालांकि किसी तरह पास के पोखरा में कूद कर उन्होंने अपनी जान बचा ली. लगभग पांच राउंड फायर करने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से चुनावी रंजिश में बार-बार हत्या करने की धमकी दी जाती थी व कई सामाजिक कार्य को पूरा न करने के लिए भी बार-बार रोका जाता था.

पुलिस को किसी भी तरह का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ

उन्होंने बताया कि साल 2020 में मेरे छोटे भाई प्रिंस की भी हत्या जयराम राय द्वारा ही करायी गयी थी. हालांकि उसमें पुलिस को किसी भी तरह का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ था और न ही अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी हो पायी. सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाने के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार गौड़ व ओपी प्रभारी के सामने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं, पुलिस ने जयराम राय को हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version