Loading election data...

गोपालगंज में दबंगों ने स्कॉर्पियो से 5 लोगों को कुचला, एक बुजुर्ग की मौत, चार की हालत गंभीर

दबंगों की इस हरकत से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. मृतक उस्मान मियां (65 साल) इसी गांव के रहने वाले थे. चार अन्य घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 9:52 PM

गोपालगंज. गोपालगंज के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मांझा चतुर्भुज गांव में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों को स्कॉर्पियो से कुचल दिया. दबंगों की इस हरकत से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. मृतक उस्मान मियां (65 साल) इसी गांव के रहने वाले थे. चार अन्य घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं. घटना के बाद गांव के लोगों ने इस की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष धीरज कुमार गुप्ता और फुलवरिया थाने में पदस्थापित एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना को अंजाम देने वाले दो हमलावरों को दबोच लिया. आक्रोशित ग्रामीण स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया.

घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया

घायलों के परिजनों की मदद से पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी हुए लोगों को स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर करना पड़ा. घायलों में जुम्मन अंसारी के पुत्र नूर आलम अंसारी, हकीम मियां का पुत्र अली मियां, नूर मोहम्मद अंसारी का पुत्र लड्डन अंसारी और जुम्मन अंसारी का पुत्र खुर्शीद अंसारी शामिल हैं.

Also Read: बिहार में घरेलू कलह बनी जानलेवा, पूर्णिया में मां-बेटे ने जहर खाया तो सासाराम में पिता ने बेटियों का गला रेता

पहले व्हाट्सएप पर दी धमकी, फिर गांव पहुंचे हमलावर

परिजनों ने बताया कि मृतक उस्मान मियां की जमीन के हिस्से में हमलावरों के परिजनों ने पुआल रखा था. इसको लेकर उस्मान मियां ने विरोध किया था. इस बात को लेकर हमलावरों के परिजनों ने झारखंड में रह रहे परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस पर हमलावरों ने पहले मोबाइल से व्हाट्सएप पर कब्र खोदने की धमकी दी. इसी बीच हमलावर एक स्कॉर्पियो से सोमवार की सुबह पहुंचे और आते ही गाली-गलौज करने लगे. गाली-गलौज के विरोध पर हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी. हमलावर इतने ज्यादा आक्रोशित हो गए कि स्कॉर्पियो में बैठ गए और उस्मान मियां को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उस्मान मियां की मौत हो गई.

दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उस्मान मियां को बचाने गए घर के चार लोगों को भी हमलावरों ने स्कॉर्पियो से रौंद दिया. श्रीपुर ओपी अध्यक्ष धीरज कुमार गुप्ता ने बताया घटना में शामिल मुख्य आरोपी रोजिद मियां और रोजिद मियां का बेटे रिजवान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.

Next Article

Exit mobile version