अरवल में दबंगों ने मां-बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, दिल दहलाने वाली घटना से मचा हड़कंप
Bihar News: अरवल में दबंगों ने मां-बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया है. जिसमें मां-बेटी बुरी तरह झुलस गयी. आनन-फानन में लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मां-बेटी दोनों की मौत हो गयी.
बिहार के अरवल में दबंगों ने कहर बरपाया है. अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दबंगों ने मां-बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया है. जिसमें मां-बेटी बुरी तरह झुलस गयी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मां-बेटी दोनों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सुमन देवी और उसकी बेटी शारदा कुमारी के रूप में हुई है. सुमन देवी के पति अजीत पासवान एक मामले में जेल में बंद हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पांच दिन पहले पति गया था जेल
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुमन देवी का पति अंजित पासवान उर्फ जटा पासवान पांच दिन पहले देसी शराब के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही गोपी महतो का बेटा नंद कुमार महतो उसकी पत्नी पर हमेशा बुरी नजर रखता था. हमेशा वह सुमन के साथ छेड़छाड़ करता था. वह विरोध करती तो वह धमकाता भी था. आरोप है कि हर रात वह उसके घर आता था. महिला द्वारा विरोध करने के बाद लौट जाता था.
Also Read: समस्तीपुर की ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक की मौत
आरोपी की हरकत से परेशान थी महिला
आरोपी युवक सोमवार की रात शराब के नशे में धुत होकर सुमन देवी के घर पहुंचा और गंदी हरकत करने लगा. महिला ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए घर से धक्का देकर नंदकुमार को बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला ने दरवाजा बंद कर लिया. इससे आक्रोशित युवक अपने घर गया और बाइक से पेट्रोल निकालकर वापस आ गया. फिर छप्पर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था.
आग में घिरीं मां-बेटी चीखने-चिल्लाने लगीं. रात होने के कारण गांव वाले देर से पहुंचे. तब तक छप्पर जलकर मां बेटी पर गिर चुका था. ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर मां-बेटी को किसी तरह घर से बाहर निकाला. आनन-फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.