बिहार में बालू माफियाओं की फिर दिखी दबंगई, बक्सर में खनन इंस्पेक्टर के वाहन पर हमला

बिहार में बालू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं. बक्सर जिले में खनन इंस्पेक्टर आकाश पांडेय के वाहन पर माफियाओं ने हमला किया है. इसमें इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2023 2:23 PM

बक्सर. बिहार में बालू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं. बक्सर जिले में खनन इंस्पेक्टर आकाश पांडेय के वाहन पर माफियाओं ने हमला किया है. इसमें इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं हैं. खनन इंस्पेक्टर आकाश पांडेय बक्सर से यूपी में हो रहे लाल बालू के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सुबह 4 बजे निरीक्षण पर निकले थे. इसी बीच, बालू माफियाओं ने उनके गाड़ी पर ईंट पत्थर से चौतरफा हमला कर दिया.

गाड़ी में छुपकर बचायी जान

जानकारी के अनुसार हमले में पत्थर का एक टुकड़ा उनके सिर से जा टकराया. इससे वे चोटिल हो गये हैं. इस हमले के बाद गाड़ी में ही छुपकर ड्राइवर और अधिकारी ने जान बचायी. घटना के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. अभी तक किसी भी बालू माफिया को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. जिस वजह से खनन विभाग का अधिकारी दहशत में है. हमले में वाहन के बैक लाइट का शिशे टूट गया है.

पकड़े जाने के डर से हुआ हमला

खनन इंस्पेक्टर आकाश पांडेय ने इस घटना को लेकर बताया कि सुबह 4 बजे निरीक्षण करने के लिए निकले थे. बालू माफियाओं को पकड़े जाने का डर सताया होगा. इसी कारण वाहन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इसमें गाड़ी के शीशे टूट गये और पत्थर का एक टुकड़ा उनके सिर में लगा है, जिससे सिर पर थोड़ी जख्म है. वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version