Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक

अगलगी में जीतेंद्र कुमार की फर्नीचर दुकान सह गोदाम, विधान कुमार की कुट्टी मशीन सह दुकान, साधु जी की प्लास्टिक सामान की दुकान, संगीता कुमारी की नयी स्विफ्ट कार, अमित कुमार की मैजिक समेत दो वाहन व एक अन्य कार जल कर खाक हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2023 11:45 PM
undefined
Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 10
जदयू नेता के घर में आग 

पटना के जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क रोड नंबर चार रामनगर में किसी ने सिगरेट का जलता हुआ टुकड़ा फेंका और तीन दुकान, चार वाहन, ऑफिस कार्यालय व अन्य सामान जल कर खाक हो गये. खास बात यह है कि एक स्कॉर्पियो में चालक बैठा था और वह अपनी गाड़ी लेकर भाग गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि महज चंद दूरी पर स्थित जदयू नेता छोटू सिंह के चार मंजिले मकान के अंदर तक आग चली गयी और मकान में रहने वाले तमाम लोग जान बचा कर बाहर की ओर भागे.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 11
कई दुकानें जलकर खाक 

अगलगी में जीतेंद्र कुमार की फर्नीचर दुकान सह गोदाम, विधान कुमार की कुट्टी मशीन सह दुकान, साधु जी की प्लास्टिक सामान की दुकान, संगीता कुमारी की नयी स्विफ्ट कार, अमित कुमार की मैजिक समेत दो वाहन व एक अन्य कार जल कर खाक हो गयीं. बगल में ही एक खटाल भी था, जिसमें चार-पांच गायें थी, जो जलने से बच गयीं. लोगों ने समय रहते सभी जानवरों को हटा लिया.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 12
दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं

घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. साथ ही मौके पर पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिकर, एएसपी काम्या मिश्रा, जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह, कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह व पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती भी दल-बल के साथ पहुंच गये थे.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 13
लोगों ने किया हंगामा 

लोगों ने कुछ देर के लिए हंगामा भी किया. उनका कहना था कि फर्नीचर दुकान के आसपास खाली जमीन होने के कारण स्मैकियरों व नशेबाजों का अड्डा लगा रहता है. वे लोग ही सिगरेट पीते हैं और नशा करते हैं. पुलिस को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उनमें से ही किसी ने सिगरेट का जलता हुआ टुकड़ा फेंक दिया, जिसके कारण आग लग गयी. इस अगलगी में करीब एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 14
चार वाहनों में भी आग लग गयी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फर्नीचर की दुकान बंद थी. सबसे पहले उस दुकान में ही आग लगी. चूंकि दुकान में सारा लकड़ी का ही सामान था, इसलिए आग ने भयावह रूप ले लिया. इसके बाद आग ने बगल में प्लास्टिक के सामान की दुकान और फिर कुट्टी मशीन की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. लपटों के कारण चार वाहनों में भी आग लग गयी.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 15
सीएनजी के कारण वाहन में विस्फोट 

एक वाहन में सीएनजी भरी थी, जिसके कारण विस्फोट भी हुआ. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और फर्नीचर दुकान से सटे जदयू नेता छोटू सिंह पहुंच गया. चारमंजिली इमारत के पूर्वी छोर की सारी खिड़कियों के शीशे फूट गये और घर के अंदर आग चली गयी. उस भवन में एक निजी कंपनी का कार्यालय भी था, जिसमें भी आग लग गयी और एक और किरायेदार के घर में आग फैल गयी. जिसके कारण पूरा भवन जलने का खतरा मंडराने लगा. लकड़ी की सारी खिड़कियां भी जल गयीं और भवन पूरी तरह गर्म हो गया.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 16
सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है

घटना के समय छोटू सिंह व उनके तमाम किरायेदारों ने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. जदयू नेता ने बताया कि खाली जगह होने के कारण हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस को सूचना भी दी गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 17
संकरी गली होने से दमकल की बड़ी गाड़ियां देर से पहुंचीं

जिस जगह पर अगलगी की घटना हुई थी, वहां तक पहुंचने के लिए सड़क संकरी है, जिसके कारण दमकल की बड़ी गाड़ियों को पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक तीन दुकानें, चार वाहन व अन्य सामान जल कर खाक हो चुके थे. हालांकि जदयू नेता के घर में आग को और बढ़ने से रोक लिया गया.

Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक 18
नयी कार जलती देख रोने लगी महिला

पोस्टल पार्क की रहने वाली महिला संगीता कुमारी ने करीब छह माह पहले ही स्विफ्ट कार ली थी. उन्हें भी आग लगने की सूचना मिली, तो दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचीं. लेकिन उनकी कार भी पूरी तरह जल चुकी थी. कार को जली अवस्था में देख कर रोने लगीं. लोगों ने उन्हें शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version