Bihar: खगड़िया में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी यात्री भरी बस, गुमटी पर बैठे किशोर की मौत, मचा कोहराम
Bihar News: खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे दुकान में घुस गयी और गड्ढे में पलट गयी. इस दौरान दुकान में बैठे एक किशोर की मौत हो गयी.
Bihar News: खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मंगलवार को एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी. इस दौरान गुमटी पर बैठे एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि अन्य व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है कि मंगलवार को एक बस महेशखूंट से नवगछिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान पसराहा थाना के थोड़ी दूरी पर एनएच 31 पर ये हादसा हो गया.
गुमटी को रौंदते हुए गड्ढे में गयी बस, किशोर की मौत
मंगलवार को चाय की गुमटी को रौंदते हुए बस गड्ढे में पेड़ से टकरा गयी. इस दौरान चाय गुमटी पर मौजूद दुकानदार राजकुमार दास और उसका 14 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार बस की चपेट में आ गया. हादसे में रविंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पिता राजकुमार दास घायल हो गए.
बस को कब्जे में लिया गया
घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: Bihar: भागलपुर के मेले में प्रेमी का पीछा करके पहुंची प्रेमिका, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच करवा दी गयी शादी
बाइक को घसीटते हुए गुमटी को रौंद गयी बस
जानकारी के अनुसार अनियंत्रित बस टायर दुकानदार की बाइक को घसीटते हुए गुमटी को रौंद गयी और पेड़ से टकरा गयी. बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में करीब तीन दर्जन से अधिक लोग सवार थे. हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी. पसराहा बस स्टैंड से आगे बढ़ने पर ये हादसा हुआ. वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.