बिहार: लखीसराय में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, युवक की मौत, दर्जनों लोग जख्मी

लखीसराय में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई अन्य जख्मी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2023 8:54 AM

Bihar News: लखीसराय में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दर्जनों लोग जख्मी हैं. काफी जद्दोजहद के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घटना हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव के पास की है.

हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मृतक और सभी घायल पटना जिला के सरन गांव निवासी बताए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. अधिकांश घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है . कई अन्य अस्पतालों में भी जख्मी का इलाज चल रहा है.

बस पलटने से जख्मी हुए दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है अहले सुबह सभी बाराती हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव में हुए शादी समारोह से शामिल हो कर लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ है. बारातियों ने बताया की कैंदी गांव के समीप ड्राइवर के झपकी लेने के कारण बस अनियंत्रित हो गया जिसके बाद ड्राइवर बस से कूद गया और बस गढ्ढे में जा गिरी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हलसी थाना पुलिस पहुंची और फिलहाल घायलों को सहायता पहुंचाने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version