कैमूर: कोलकाता से भारत भ्रमण पर निकली यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, चालक की मौत, 35 लोग घायल

कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कोलकाता से भारत भ्रमण पर निकली यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिससे बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में सवार कुल 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 12:49 PM

कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें चालक बस के अंदर ही फस गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में सवार कुल 35 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं. यह घटना कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास की है. सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया. जहां पर सभी का उपचार चल रहा है. बस में कुल 55 लोग सवार थे, जो पश्चिम बंगाल से भारत भ्रमण के लिए निकले थे. उन्हें आज आगरा पहुंचना था.

55 लोग बस में थे सवार

भारत भ्रमण के लिए बंगाल से 55 लोग एक टूरिस्ट बस में सवार होकर निकले थे. यात्रियों को आज आगरा पहुंचना था. कुदरा के एक लाइन होटल पर यात्रियों ने चाय पीया. इसके बाद रॉन्ग साइड पकड़कर बस आगे डायवर्सन के चाह में जाने लगी. इसी दौरान बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सामने से टक्कर मार दिया. जिससे ट्रक और बस दोनों के चालक अंदर फस गए और 35 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. ट्रक चालक को लोगों ने किसी तरह निकाल लिया. लेकिन बस चालक इतनी बुरी तरह फस गया था. बस चालक को लोग निकाल नहीं पाये, जिससे उसकी बस में ही तड़प कर जान चली गई.

Also Read: झारखंड से बिहार आ रही बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 15 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर
घटना के बाद मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार, कुदरा के एक लाइन होटल के पास से जैसे ही बस एक किलोमीटर के लगभग आगे बढ़ी ही थी कि अचानक जोरदार आवाज हुई और रोने की आवास गूंजने लगी. एनएचएआई के पेट्रोलिंग इंचार्ज ने बताया कि बस और ट्रक की एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तुरंत एनएचएआई के लगभग 12 वर्कर राहत और बचाव में लग गए. जहां एंबुलेंस से यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया और बस में फंसे चालक को निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version