पटना में टक्कर के बाद बाइक से निकली चिंगारी से बस में लगी आग, बाइक सवार की मौत, बस में सवार लोग बाल-बाल बचे

फतुहा-दनियावां एनएच-30ए पर बस और बाइक में टक्कर के बाद बाइक से निकली चिंगारी से बस में आग लग गई. इस हादसे में बस सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई वहीं बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2023 1:28 AM

पटना में फतुहा-दनियावां एनएच-30ए पर फतुहा थाने के जफराबाद व जनार्दनपुर गांव के सामने एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं, बाइक बस में फंस गयी, जिसे बस कुछ दूर तक घसीटते हुए आगे बढ़ गयी. 50 गज तक जाने के बाद बाइक की सड़क से हुए घर्षण से बाइक में आग लग गयी. उसके बाद देखते ही देखते पटना से रांची जा रही अमर ज्योति बस भी आग की चपेट में आ गयी. इस अचानक हुए घटना से बस पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.

बाल-बाल बचे बस यात्री 

आग लगने के बाद चालक और खलासी ने बस को रोक दिया और सभी यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतर गये. बस में 30 40 यात्री सवार थे. आनन-फानन में बस से कूदने के कारण कई यात्रियों को हल्की चोट भी आयी है. इधर, फतुहा समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो दमकल की सहायता से बस में लगी आग पर काबू पाया.

बाइक सवार युवक की मौत 

बस की चपेट में आने से जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के शिवचक निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र सोनू कुमार (26वर्ष) के रूप में की गयी है. वह अपनी बाइक से नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के तेलमर थाना क्षेत्र के सागर पर गांव बराती जा रहा था. सोनू की तीन साल का एक बच्ची भी है. उसके मौत से उसके घर में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी ओर इस भीषण दुर्घटना से फतुहा-दनियामा एनएचसीए पर लगभग 2 से 3 घंटे तक जाम लग गया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

छोटे भाई की पहले ही सड़क दुर्घटना में हो चुकी है मौत 

ग्रामीणों ने बताया कि 1 साल पूर्व सोनू और उसका भाई बाइक से ही कहीं जा रहा था तो फतुहा में एक्सीडेंट करने से उसके छोटे भाई मनीष कुमार की मौत हो गई थी और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था जिस के इलाज में परिजनों को लाखों रुपए खर्च करने पड़े थ,. सोनू अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था उसके निधन से उसके परिवार में और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

Also Read: बिहार: पांच महीने में 45000 से ज्यादा गंभीर आरोपी भेजे गए सलाखों के पीछे, ऑपरेशन प्रहार के तहत हुई कार्रवाई
एनएच पर लगी गाड़ियों की कतार 

वहीं दूसरी ओर इस भीषण दुर्घटना से फतुहा दनियामा एनएच पर लगभग 2 से 3 घंटे तक जाम लग गया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. पर मौजूद फतवा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश और कई पुलिस पदाधिकारी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने में जुटे हुए थे समाचार प्रेषण तक सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version