28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठमांडू से जनकपुर आ रही बस नदी में गिरी, छह भारतीयों की मौत

नेपाल के बारा जिला के पुलिस कप्तान होविन्द्र बोगटी ने बताया कि बस काठमांडू से जनकपुर होकर महोतरी जिला के लोहारपट्टी जा रही थी. बस चुड़िया माई मंदिर से आगे खाई में गिर गयी. बस में अधिकांश भारतीय पर्यटक सवार थे. सभी काठमांडू में दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे.

रक्सौल. नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला के चुड़िया माई मंदिर के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी. घटना बुधवार रात एक बजे की है. हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में छह लोग भारत के राजस्थान राज्य के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला के गंगापुर सिटी निवासी 67 वर्षीय बहादूर सिंह, 60 वर्षीय सत्यवती देवी, 70 वर्षीय राजेन्द्र चतुर्वेदी, 65 वर्षीय श्रीकांत चतुर्वेदी, 67 वर्षीय बैजंती देवी , 65 वर्षीय मीरा देवी व नेपाल के महोतरी जिला के लोहारपट्टी निवासी 41 वर्षीय वियज लाल पंडित के रूप में हुई है. हादसे में घायलों का उपचार हेटौड़ा और चितवन के अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 19 लोग शामिल है, चार को उपचार के बाद छूट्टी भी दे दी गयी है.

फरार बस चालक धनुषा से गिरफ्तार

नेपाल के बारा जिला के पुलिस कप्तान होविन्द्र बोगटी ने बताया कि बस काठमांडू से जनकपुर होकर महोतरी जिला के लोहारपट्टी जा रही थी. बस चुड़िया माई मंदिर से आगे खाई में गिर गयी. बस में अधिकांश भारतीय पर्यटक सवार थे. सभी काठमांडू में दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे. सभी भारतीय मृतकों के संबंध में जानकारी भारतीय दूतावास के माध्यम से उनके परिजनों को दे दी गयी है. हादसे के बाद से फरार बस चालक मो. जिलानी को नेपाल के धनुषा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

अधिकतर यात्री राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के

बस हादसे में घायल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला के गंगापुर सिटी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को 20 लोगों की टीम नई दिल्ली से हवाई जहाज से काठमांडू आयी थी. नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ में दर्शन के बाद सभी लोग बस से जनकपुर धाम जा रहे थे. बस में चालक दल सहित 20 भारतीय और छह नेपाली नागरिक सवार थे. शवों का जिला अस्पताल कलैया में पोस्टमॉर्टम कराया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव को भारत भेजे जाने की कागजी प्रक्रिया जारी थी.

अस्पताल में चल रहा है उपचार

बस हादसे में घायलों का उपचार हेटौड़ा के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है. घायल भारतीय नागरिकों में अनिल कुमार, ताराबाई चतुर्वेदी, माया देवी, कृतिका कुमारी, श्याम लाल माली, हरवारी माली, चौथी देवी, सुरेशचंद्र चतुर्वेदी, धर्म सिंह निहार, इंदू देवी, गोविंदा चतुर्वेदी शामिल है. जबकि अन्य घायलों में बिहारी मुखिया आदि शामिल है. सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें