बिहार: पटना से रांची जा रही बस रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोग जख्मी, 4 लोगों को रिम्स में किया गया रेफर
बिहार के पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. घटना में 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर थी.
बिहार के पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. घटना में 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर थी. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि सुबह बस रामगढ़ स्टैंड से खुली, चुटूपालू घाटी में प्रवेश करने के साथ ही, तेज आवाज के साथ जबरदस्त झटका लगा. इसके बाद बस में चीख पुकार मच गयी. पिछले से आ रहे लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकाला गया.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही, हाइवे पेट्रोल टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. थानाप्रभारी ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसे लेकर जांच की जा रही है. अभी चार लोगों की स्थिति गंभीर थी. उन्हें रांची के रिम्स में भेजा गया है. अन्य का भी इलाज चल रहा है.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
चुटूपालू घाटी में अक्सर होगी है सड़क दुर्घटना
बता दें कि रामगढ़ से रांची जाने के लिए चुटूपालू घाटी को क्रास करना पड़ता है. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से इस घाटी में अक्सर सड़क दुर्घटना हो रही है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर बस दुर्घटना खड़ी चढ़ाई पर तेज रफ्तार के कारण हो रही है. पिछले महीने 14 मार्च को सिवान से रांची जा रही एक बस भी दुर्घटना की शिकार हुई थी. इसमें सवार करीब आधा दर्जने से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मामले में स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया था कि रांची की तरफ से आ रही एक हरियाणा नंबर की कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक की स्पीड काफी बढ़ गयी और बस के साथ टक्कर हो गयी.