पटना : परिवहन विभाग नयी 150 सीएनजी बसों की खरीद करेगा. इसकी प्रक्रिया को दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों को दिया गया है.
इन बसों का परिचालन पटना सहित राज्य के अन्य शहरों में होगा. वहीं, विभाग अपनी 100 से अधिक पुरानी बसों को सीएनजी में कन्वर्ट कर रहा है. हाल के दिनों में 25 बसों का परिचालन पटना के शहरी क्षेत्रों में किया गया है.
बैठक में पाया गया कि राज्यों में बसों की आवश्यकता अब भी कई रूटों पर है. विशेषकर वहां जिन रूटों पर गाड़ियां चल रही है.
वहां यात्रियों में निगम बसों की मांग अधिक है. क्योंकि समय पर चलने के साथ यात्रियों से मानक किराया वसूलने के कारण आम तौर पर निगम की बसों से लोगों को कोई शिकायत या परेशानी नहीं होती है.
यही कारण है कि अंतरराज्यीय बसों के साथ ही राज्य के बाहर भी बसों की मांग है. लोगों के बीच इसी दिलचस्पी को देखते हुए ही निगम ने तय किया है कि नयी बसों की खरीद की जाये.
इधर कार गठन के बाद विभाग इस प्रस्ताव पर तेजी से काम कर रहा है. जल्द ही राशि का आवंटन कर दिया जायेगा, ताकि एक साथ बसाें की खरीद हो सके. इन बसों को उन मार्गों पर चलाया जायेगा, जहां इनकी मांग सबसे अधिक है.
वहीं, पंचायत स्तर पर बस स्टॉप का निर्माण भी हो रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो. स्टॉप पर विकलांगों के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. उनके बैठने एवं बस पर चढ़ने में परेशानी नहीं हो.
Posted by Ashish Jha