ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा मुंगेर से बांका के लिए पहली बार बस सेवा शुरू की जायेगी. यह सेवा मंगलवार दो मई से शुरू होगी. निगम के मुंगेर प्रतिष्ठान से यह सेवा शुरू होगी. पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य ने यह निर्णय लिया है. मुख्यालय को भी क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस आशय की जानकारी दे दी है. यह पहला मौका होगा जब मुंगेर डिपो से बांका के लिए यह सेवा शुरू होगी.
मुंगेर डिपो से बांका के लिए शुरू होने वाली इस सेवा से लोगों को काफी लाभ होगा. मुंगेर से बांका रूट पर ट्रेन की सीधी सेवा नहीं है. जिसको ध्यान में रखकर पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य ने यह फैसला लिया है. इस रूट पर निगम की बस चलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय प्रबंधक इस रूट पर बस चलाने को लेकर तैयारी में लगे थे. .
मुंगेर से बांका तक का किराया 140 रुपये होगा. इस रूट में चलने वाली बसों की संख्या का निर्धारण अभी नहीं किया गया है. एक दिन में कितनी बार बसेें चलेंगी, इसका निर्धारण सोमवार को हो जायेगा. इसका रूट भी तय कर लिया जायेगा.
पथ परिवहन निगम भागलपुर की ओर से एक सप्ताह पहले बांका से पूर्णिया तक निगम की बस सेवा शुरू की गयी थी. निगम की ओर से अभी भागलपुर प्रतिष्ठान से पूर्णिया, कटिहार, बांका, तारापुर, बेगूसराय रूट पर बस का परिचालन होता है.
–
पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य ने कहा कि मुंगेर से बांका के लिए पहली बार बस सेवा शुरू की जायेगी. यह सेवा मंगलवार दो मई से शुरू होगी. निगम के मुंगेर प्रतिष्ठान से यह सेवा शुरू होगी. मुंगेर से बांका तक का किराया 140 रुपये होगा.