पटना के कन्हौली में बनेगा नया बस स्टैंड, रिंग रोड के बगल में निर्माण के लिए 50 एकड़ जमीन की जरूरत
पटना के शेरपुर-कन्हौली रिंग रोड के बगल में नया बस स्टैंड बनना प्रस्तावित है. इसके लिए लगभग 50 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. इसमें कन्हौली में 13 व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है.
पटना के बिहटा अंचल के कन्हौली में बनने वाले नए बस स्टैंड के लिए बुडको से जमीन को लेकर अधियाचना का इंतजार हो रहा है. बुडको से अधियाचना मिलने पर बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके लिए लगभग 50 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. इसमें कन्हौली में 13 व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है.
बुडको करेगी नए बस स्टैंड का निर्माण
सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नये बस स्टैंड का निर्माण बुडको के द्वारा किया जाना है. बुडको को इस निर्माण के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता है, उसके अनुसार मांग किये जाने संबंधी पत्र मिलने पर जिला प्रशासन को जमीन का अधिग्रहण करना है. लेकिन जिला प्रशासन को अभी तक बुडको से जमीन को लेकर अधियाचना नहीं मिली है.
शेरपुर-कन्हौली रिंग रोड के बगल में बनेगा बस स्टैंड
पटना के शेरपुर-कन्हौली रिंग रोड के बगल में नया बस स्टैंड बनना प्रस्तावित है. सूत्र ने बताया कि कन्हौली में जमीन अधिग्रहण कर बस स्टैंड का निर्माण होना था. बाद में इसमें बदलाव कर कन्हौली से सटे परखोद्दीपुर पैनाठी गांव में जमीन अधिग्रहण कर नया बस स्टैंड बनना है. कन्हौली गांव के सटे होने के कारण वहां भी जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. कन्हौली में 13 एकड़ व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जायेगा.
जिला प्रशासन ने कर ली है अधिग्रहण की तैयारी
नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण की तैयारी कर ली गयी है. केवल बुडको से मांग पत्र का इंतजार है. सूत्र ने बताया कि पहले कन्हौली गांव में बस स्टैंड का निर्माण करने के लिए प्रस्तावित एरिया में अधिक घरों को तोड़ना पड़ता. इसलिए पटना रिंग रोड के बगल में बस स्टैंड निर्माण करने का निर्णय लिया गया है.