25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से दिल्ली, झारखंड, कोलकाता, यूपी, एमपी और पंजाब के लिए चलेंगी बसें, परिवहन विभाग ने पूरी कर ली तैयारी

बिहार से देश के विभिन्न शहरों के लिए बसों के परिचालन की पूरी तैयारी परिवहन विभाग ने कर ली है. बसों का परिचालन पीपीपी मोड में किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

Buses From Bihar: बिहार से दिल्ली, झारखंड, कोलकता, यूपी, एमपी और पंजाब सहित अन्य राज्यों में आने-जाने के लिए पीपीपी मोड में बसों का परिचालन शुरू होगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. वर्तमान में बिहार से यूपी व अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होता हैं, लेकिन दिल्ली तक बसों का परिचालन नहीं होता है. विभाग ने दिल्ली तक बस परिचालन शुरू करने के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया है. जल्द ही विभाग पीपीपी मोड में बसों के परिचालन के लिए लोगों से आवेदन मांगेगा.

लोगों को दूसरे राज्यों में पहुंचने में होगी सुविधा

बिहार से इन राज्यों में लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में त्योहार एवं अधिकांश दिनों में ट्रेन में भी काफी भीड़ रहती है. जिससे इमरजेंसी में लोगों को आने में परेशानी होती है. बसों के परिचालन से लोग आराम से हर समय दूसरे राज्यों में पहुंच पायेंगे. विभागीय समीक्षा में इन बिंदुओं पर चर्चा के बाद बसों का परिचालन बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है.

सुरक्षित रहेगा सफर, विभाग करेगा निगरानी

वर्तमान में पटना सहित अन्य जिलों से दिल्ली, झारखंड एवं अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होता है, लेकिन इन बसों में कई ऐसे बस भी रहते हैं, जिनके पास परमिट तक नहीं होता है. साथ ही, बसों का कंडिशन भी ठीक नहीं रहता है. ऐसे बसों पर सख्ती की जायेगी. वहीं, पीपीपी मोड में चलने वाली बसों पर सीधे विभाग की निगरानी रहेगी. भाड़ा सहित ठहराव के लिए विभाग अनुमति देगा और उस बस का पूरा रूट चार्ट विभाग के पास रहेगा, ताकि दूसरे राज्यों तक चलने वाली बसों की पूरी जानकारी विभाग के पास रहे.

Also Read: बिहार में जमीन की दाखिल-खारिज को लेकर अब नई व्यवस्था, एडीएम करेंगे केवाला की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें