26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विभिन्न शहरों से सफर होगा आसान, 80 नए रूटों पर चलेंगी बसें, देखें लिस्ट

बिहार राज्य परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ नए मार्गों पर परिचालन शुरू कर रहा है. इसके लिए नए मार्गों का निर्धारण कर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नए रूटों में 22 किमी से लेकर 238 किमी तक लंबे मार्गों का निर्धारण हुआ है.

बिहार परिवहन विभाग राज्य के विभिन्न शहरों और कस्बों में 80 नए मार्गों पर अब बसों का परिचालन करने जा रहा है. इन बसों के परिचालन के बाद लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा. राज्य परिवहन निगम की ओर से इसके लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. यह बसें तय मार्ग पर चलेंगी जिसके परिचालन के लिए परमिट जारी किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लोगों की सुविधा और जिलों की मांगो को लेकर शुरू की जा रही है.

लेना पड़ेगा परमिट

बिहार राज्य परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ नए मार्गों पर परिचालन शुरू कर रहा है. इसके लिए नए मार्गों का निर्धारण कर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नए रूटों में 22 किमी से लेकर 238 किमी तक लंबे मार्गों का निर्धारण हुआ है. इन मार्गों पर परिचालन के लिए परमिट लेना पड़ेगा. इस संबंध में पदाधिकारी का कहना है की राज्य में निरंतर हो रहे सड़क निर्माण को की वजह से परिवहन सेवा शुरू करने की मांगे बढ़ी है. इसके लिए वाहन मालिकों द्वारा भी लगातार परमिट की मांग की जाती रही है.

  • इन रूटों पर चलेंगी बसें

  • आलमपुर से पटना – 209 किमी

  • कतरीसराय से पटना – 115 किमी

  • खड़गपुर से पटना – 230 किमी

  • बरदाहा से पटना – 117 किमी

  • मौना से खजुरा बाजार – 111 किमी

  • संडा से खजुरा बाग – 148 किमी

  • औरंगाबाद से आरा – 175 किमी

  • हसपुरा से मुंडेश्वरी – 170 किमी

  • जमुई से पटना – 216 किमी

  • जमुई से बिहारशरीफ – 116 किमी

  • कतरीसराय से पटना – 120 किमी

  • अरियारी से पटना – 181किमी

  • कसार से पटना – 130 किमी

  • बउलिया से कोइरीडीह – 218 किमी

  • आमस से आरा – 238 किमी

  • बक्सर से गया – 236 किमी

Also Read: बिहार में 2025 तक तैयार होंगे 4 नए नेशनल हाईवे, दिल्ली आने-जाने वालों को होगी समय में बचत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें