14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 10 लाख दो, नहीं तो… कारोबारी से फोन पर मांगी रंगदारी, डर के मारे दो दिन से बंद रखी है दुकान

बिहार के नरकटियागंज में एक बार फिर से फोन कर कारोबारियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है. अपराधी व्यापारियों को फोन कर उन्हें धमका रहें हैं और रंगदारी मांग रहे हैं. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

बिहार के नरकटियागंज में डेढ़ माह बाद एक बार फिर से रंगदारी मांगने जैसी वारदातें शुरू हो गई है. सोनासती निवासी और नगर के नागेन्द्र तिवारी चौक पर रेडिमेड का व्यवसाय करने वाले कयामुद्दीन ने रंगदारी के भय से दुकान बंद कर दी है. दो दिनों से इनकी दुकान बंद हैं. इधर, पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है और रेडिमेड व्यवसायी से दस लाख रंगदारी मांगे जाने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि नरकटियागंज में पांच माह बाद कही फिर से किसी अपराधी ने दस्तक तो नहीं दे दी है.

रंगदारी नहीं देने पर शहर में पांच माह पहले हुई थी हत्या 

बता दें कि पांच माह पहले नगर के ही एक रेडिमेड व्यवसायी विकास चन्द्र गोयल से शौकत अब्बास शेख नाम के अपराधी ने फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर व्यवसायी के पुत्र किशन कुमार को सरेशाम चिकपट्टी रोड में गोली मार दी गयी थी. यही नहीं उक्त बदमाश ने विधायक रश्मि वर्मा को भी फोन कर उस वक्त धमकी दी थी जब विधायक व्यवसायी के पुत्र किशन से मिलने मोतिहारी के रहमनानिया अस्पताल में गयी थी. इसके बाद पकड़ी ढाला निवासी मुकेश कुमार जायसवाल, गल्ला व्यवसायी विनोद जायसवाल और आलु व्यवसायी कपिलदेव साह सेरंगदारी की मांग की गयी. करीब डेढ़ माह बदमाशों ने रेडिमेड व्यवसायी क्यामुद्दीन से दस लाख की रंगदारी मांग न केवल सनसनी फैला दी है बल्कि एक बार फिर कही रंगदारी प्रकरण में शौकत अब्बास शेख का नाम तो नहीं की चर्चा भी शुरू हो गयी है.

व्यवसायियों से मांगी गयी रंगदारी एक नजर में

  • 10 फरवरी – नगर के वार्ड 16 निवासी विकास चन्द्र गोयल से फोन कर 20 लाख की रंगदारी.

  • 11 फरवरी – चिकपट्टी रोड में विकास के पुत्र किशन को अपराधियो ने पैर में मारी गोली.

  • 13 फरवरी – रहमानिया अस्पताल मोतिहारी में भर्ती किशन को देखने गयी विधायक रश्मि वर्मा के समक्ष मांगी गयी रंगदारी

  • 16 फरवरी – विधायक को शौकत अब्बास शेख नाम से धमकी 19 फरवरी को विडियो व ऑडियो वायरल

  • 16 मार्च – पकड़ी ढाला निवासी और नगर परिषद के संवेदक मुकेश जायसवाल से मांगी गयी रंगदारी

  • 23 मार्च – नगर के जाने माने गल्ला व्यवसायी विनोद जायसवाल से मांगी गयी एक करोड़ रंगदारी

  • 1 अप्रैल – नगर के हरदिया चौक निवासी आलु व्यवसायी कपिलदेव साह से फोन कर मांगी गयी 20 लाख की रंगदारी, इससे पहले 28 फरवरी को पत्र भेज मांगी गयी थी रंगदारी.

Also Read: नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में घुसने वाले निकले चेन स्नैचर, मॉर्निंग वॉक कर रहे थे सीएम, 2 गिरफ्तार
रंगदारी व गोलीकांड में दर्जन भर गिरफ्तार

व्यवसायी विकास चन्द्र गोयल व किशन कुमार से रंगदारी व गोली कांड की घटना में संलिप्तता के आधार पर शिकारपुर पुलिस ने अब तक कुल 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में नरकटिया के मो सरताज, भसुरारी के धीरज कुमार, तरहरवा के मो. सोहैल, हरपुर के रविकेश मिश्रा, दिउलिया के कामरान हरदिया के अमित कुमार दुबे, मझौलिया के सन्नी कुमार सिंह शामिल है. सभी जेल में है. लेकिन जिस शौकत अब्बास शेख नाम से फोन किया जाता था. वो बदमाश पुलिस गिरफ्त से अब भी बाहर है.

शिकारपुर पुलिस ने गल्ला व्यसायी विनोद जायसवाल से रंगदारी में एक करोड़ की रकम मांगने वाले उत्तराखंड के सावन कुमार उर्फ सावन सावरिया, गोबरौरा के संजय मिश्रा और चीनी मिल चौक के मकेश कुमार सिंह और हरसरी के कौशल किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आलू व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में हरसरी के निप्पु दुबे, धमिनाहा के राजेन्द्र साह राज होशिला बैठा औरपरसौनी चौतरवा के जोगी मिया को गिरफ्तार किया. वही मुकेश जायसवाल से रंगदारी की मांग मामले में पुरानी बाजार के शिब्बु मिया को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें