बिहार: आपसी विवाद में व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में आपसी विवाद में व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही तीन लोग तीन गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में आपसी विवाद में व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही तीन लोग तीन गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. घटना जिले के दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 18 पटवा टोली बम रोड की बताई जा रही है. शनिवार सुबह यहां यह वारदात हुई है.
घायलों का इलाज लगतार जारी
गौरतलब है कि इस घटना में पटवा टोली बम रोड निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र साव की मौत हो गई है. जबकि, उनके पुत्र 22 वर्षीय पिंटू कुमार, 24 वर्षीय रवि कुमार व पड़ोसी 38 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया जा रहा है .थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल- बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन विवाद में मारपीट की यह घटना घटी है. मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप दूसरे पक्ष के कुछ लोगों पर है. पीड़ित का कहना है कि शनिवार की सुबह अचानक आरोपित पक्ष के लोग लाठी -डंडा एवं कुदाल लेकर पहुंच गए और जमीन पर काम लगा दिया. वहीं, विरोध करने पर जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी .
Also Read: भोजपुरी हॉट हिरोइन के साथ रोमांस कर चुका ठग गिरफ्तार, एक्टर विनोद यादव ने 600 छात्रों को लगाया चूना
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि राजेंद्र साव की जमकर पिटाई की गई, जिससे उनकी मौत हो गई. सभी घायलों को दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने राजेंद्र साव को मृत घोषित कर दिया. जबकि, अन्य तीनों घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुराना शहर वार्ड संख्या तीन निवासी राजेंद्र प्रसाद एवं उनके लोगों के द्वारा सार्वजनिक गली को स्थाई रूप से अतिक्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा पिछले दिनों नगर पार्षद में भी की गई है. इस पर काम लगाने के लिए आरोपित पक्ष समूह बनाकर दर्जनों की संख्या में स्थल पर पहुंच गए और अतिक्रमण करने का प्रयास करने लगे .जिसका विरोध किए जाने पर पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.