Bihar Crime: 2 दिन में दो 20 लाख नहीं तो… व्यापारी ने सुबह पुलिस से की शिकायत, रात में बदमाशों ने मारी गोली

नरकटियागंज में बेखौफ बदमाशों ने किशन के पैर में गोली मार दहशत फैला दी. गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग और हल्ला करते हुए अपराधी फरार हो गये. मामले में शिकारपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 6:44 PM
an image

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में बेखौफ बदमाशों ने दो महीने बाद फिर शिकारपुर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जाने माने कपड़ा व्यवसायी विकास चंद्र गोयल के पुत्र किशन कुमार को चिकपट्टी रोड में शनिवार की देर रात गोली मार दी. वह कपड़े की दुकान बंद कर घर लौट रहा था. बदमाशों ने उसके पिता के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी में 20 लाख रुपये मांगा था. शनिवार को सुबह ही उसने शिकारपुर थाने में इसकी शिकायत की थी. देर रात बेखौफ बदमाशों ने किशन के पैर में गोली मार दहशत फैला दी. गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग और हल्ला करते हुए अपराधी फरार हो गये. मामले में शिकारपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.

2 दिन में दो 20 लाख नहीं तो…

थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गयी है, उस नंबर को चिह्नित किया जा रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को धर दबोचा जायेगा. एफआइआर में व्यवसायी किशन कुमार ने बताया है कि 10 फरवरी को दोपहर 2:40 बजे उसके पापा के मोबाइल पर फोन कर बीस लाख की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि दो दिन में 20 लाख रुपये दे दो, नहीं तो जो हाल राजेश श्रीवास्तव का हुआ, वही हाल तुम्हारे पापा का भी होगा.

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

11 फरवरी को सुबह व्यवसायी किशन कुमार ने शिकारपुर थाने में रंगदारी मांगने की शिकायत की. कपड़ा व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. किशन के चाचा विवेक गोयल ने बताया कि सुबह में ही किशन ने शिकारपुर थाने में शिकायत की थी. अगर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया होता, तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती. उन्होंने बताया की फोन करने वाले ने यह धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस प्रशासन में जाओगे, तो परिणाम गंभीर होगा.

घटना स्थल से बरामद हुआ खोखा

घटना के बाद शिकारपुर पुलिस ने घटना स्थल से नाइन एमएम पिस्टल का एक खोखा भी बरामद की है. घटना में दो राउंड फायरिंग की बात बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस को घटना स्थल से एक ही खोखा मिला है. बताया जाता है कि बदमाशों ने रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से व्यवसायी पुत्र के पैर में गोली मारी और फायरिंग कर फरार हो गये.

दो महीने बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शहर

बीते दो दिसंबर को नगर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड के बाद बदमाशों ने एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर को थर्रा दिया. नगर के चिकपट्टी रोड में घटी घटना के बाद नगर के व्यवसायियों में भय का माहौल कायम हो गया है. बदमाश इस बार भी लगन के समय घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे.

हत्या और गोलीबारी के बाद व्यवसायियों में आक्रोश, दुकानें होगी बंद

बीते दो दिसंबर को हुई प्रॉपर्टी डीलर और सभापति उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव की सरेशाम गोली मार हत्या और अब रेडिमेड व्यवसायी किशन कुमार को गोली मारने की घटना के बाद यहां व्यवसायियों में आक्रोश है. युवा व्यवसायी दीपक कुमार आर्य समेत अन्य व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन व्यवस्था को नाकाम बताते हुए जहां व्यवसायियों की बैठक बुलायी है, वहीं सोमवार को अपनी अपनी दुकानें बंद करने का फैसला किया गया है. व्यवसायी संघ की ओर से आर्य समाज मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर आक्रोश जताया गया, वहीं सोमवार को सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है.

Exit mobile version