Bihar: जमुई में भी सूदखोरों के आतंक से तबाह एक परिवार, महाजनों की धमकी के बाद कारोबारी लापता

बिहार के नवादा में कटिहार जैसी ही एक घटना घटी और पूरे परिवार ने सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. जमुई में भी एक ऐसा ही मामला पिछले दो दिनों से सुर्खियों में है. जहां सूदखोरों ने एक कारोबारी परिवार की जिंदगी तबाह की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 3:34 PM

Bihar News: बिहार में सूदखोरों का अत्याचार बढ़ा हुआ है. पहले जरुरतमंदों को कर्ज के रूप में रुपये थमाना और उसके बाद सूद के नाम पर दोगुना या तीनगुना तक रुपये वसूलना. और उसके बाद भी लगातार अगले किश्त को लेकर दबाव बढ़ाने का धंधा पसरा हुआ है. धनाढ्य महाजनों के आतंक से तंग आकर पूरे परिवार ने बिहार के नवादा में अपनी जिंदगी जहर खाकर खत्म कर ली. ऐसा ही मामला कटिहार से सामने आया था और अब जमुई में भी एक परिवार इसी तरह तबाह होने के कगार पर है.

परिवार का मुखिया लापता

जमुई जिला मुख्यालय स्थित एक आभूषण दुकान के कारोबारी को लापता हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सर्राफा कारोबारी के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. कारोबारी की बरामदगी की आस में परिजन उम्मीद लगाए बैठे हैं. डर और आशंका के बीच गुजर रहे एक-एक दिन में परिजनों की जान सांसत में अटकी हुई है. लोग किसी अनहोनी की आशंका से भी घबरा रहे हैं.

रहस्यमय तरीके से लापता कारोबारी

गौरतलब है कि बीते दो नवंबर को शहर के महाराजगंज स्थित पीसी ज्वेलर्स नामक दुकान के संचालक सर्राफा कारोबारी चंद्रभूषण प्रसाद अपने कारोबार हेतु वाराणसी गए थे. जहां से अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गये हैं. उनका मोबाइल लगातार स्वीच आफ मिलने के कारण घर के लोग परेशान होकर इसकी सूचना जमुई के साथ वाराणसी पुलिस को दी है. लेकिन अभी तक उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

Also Read: कर्ज दो या जान: बिहार में धीमी पड़ी गुंडा बैंक की जांच, तो क्रूर महाजनों के फड़फड़ाने लगे पंख, मौतें जारी
पैसों का दबाव बना रहे महाजन

हालाकि बनारस के सूड़िया बाजार स्थित सर्राफा बाजार में उन्हें अंतिम बार दिखने की बात सामने आ रही है. वहीं लापता सर्राफा कारोबारी के परिजनों के द्वारा लगातार यह कहा जा रहा है कि शहर के कुछ लोग उन पर पैसों का दबाव बना रहे हैं. प्रतिदिन लोग फोन कर उन्हें धमकी भी दे रहे हैं.

24 घंटे के अंदर रकम चुकाने का दबाव

कारोबारी चंद्रभूषण की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि बुधवार को भी कुछ लोगों ने मुझे फोन किया और 24 घंटे के अंदर रकम चुकाने का दबाव बनाया गया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे पति पर झूठा लेन-देन का आरोप लगा रहे हैं, जबकि इस प्रकार के लेन-देन का कोई ब्योरा उनके पास उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद वह सब हमें धमकी दे रहे हैं.

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

पीड़ित परिजनों ने बताया कि हमलोग इतना परेशान हैं कि घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है. बताते चलें कि लापता सर्राफा कारोबारी के तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ा बेटा अभी इंटरमीडिएट का छात्र है. उनकी एक बेटी 14 साल की है तथा उसे इसी सत्र में मैट्रिकुलेशन की परीक्षा में शामिल होना है और वह अपनी परीक्षा की तैयारी में लगी है लेकिन बीते एक सप्ताह पहले अचानक पिता के लापता होने की सूचना के बाद से ही वह पूरी तरह से अपनी पढ़ाई से अलग हो गई है.

 परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार

घर में डर, तनाव और आशंकाओं का माहौल है. लोग खाना-पीना भूलकर बस पूरे दिन डरे-सहमे रहते हैं. घर के आधे से ज्यादा सदस्य सर्राफा कारोबारी की खोज में वाराणसी गए हुए हैं तथा पूरा दिन लोग फोन कर पल-पल की जानकारी लेने में लगे हैं. सर्राफा कारोबारी की पत्नी पूजा ने बताया कि मामले को लेकर वाराणसी पुलिस के समक्ष भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने जमुई जिला पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि हमें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाय ताकि लोग जो हमें बिना कारण परेशान कर रहे हैं उससे निजात मिल सके.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version