6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, घर के दरवाजे पर चढ़कर कनपटी में गोली मारकर भागे बदमाश

बिहार के पूर्णिया में एक कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. घर के दरवाजे पर चढ़कर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

पूर्णिया.भवानीपुर  बाजार में एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह भवानीपुर बाजार में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने मृतक को उसके घर के दरवाजे पर गोली मारी. मृतक का नाम गोपाल यादुका 50 वर्ष बताया गया है. गोली लगने के बाद इलाज के  लिए पूर्णिया  ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

कनपटी में मारी गोली, इलाज के लिए ले जाने के दौरान हुई मौत

पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैली है. बाइक सवार अपराधियों ने घर पर चढ़कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक गोपाल यादुका का काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था. घटना के पीछे भूमि विवाद के अलावा अन्य भी कारण हो सकते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीमेंट कारोबार करते थे गोपाल यादुका

मृतक के शव का राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक बाइक पर दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक व्यवसाई सीमेंट,छड़,गिट्टी का कारोबार करते थे. अपराधियों ने व्यवसाई के कानपट्टी में गोली मारी, जो आरपार हो गई.

घटनास्थल पर जमा हुए लोग

दिनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना से लोग स्तब्ध हैं. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जिस जगह पर घटना घटी है उसे सील किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें