Loading election data...

दरभंगा में व्यवसायी की गला काट कर हत्या, थाने के पीछे से शव बरामद

थाने के ठीक पीछे करीब 200 मीटर की दूरी पर मिले शव तक पहुंचने में पुलिस को करीब आधा घंटा का वक्त लगा. पुलिस की इस कार्यशौली से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इलाके में अपराध का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है.

By Ashish Jha | September 13, 2023 4:14 PM

दरभंगा. दरभंगा में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी है. सिंहवाड़ा थाने के पीछे बगीचे में 20 वर्षीय युवा व्यवसायी सौरभ झा का शव बरामद हुआ है. उनकी हत्या गला काट कर की गयी है. थाने के ठीक पीछे करीब 200 मीटर की दूरी पर मिले शव तक पहुंचने में पुलिस को करीब आधा घंटा का वक्त लगा. पुलिस की इस कार्यशौली से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इलाके में अपराध का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है. अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस जांच की बात कह कर मामले को रफा-दफा कर दे रही है.

सौरभ के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हुए हमले

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर सिंहवाड़ा थाने के पीछे बगीचे में 20 वर्षीय युवा व्यवसायी सौरभ झा का शव बरामद हुआ. सौरभ के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के बाद लहुलुहान शव बगीचे के बीच में एक मचान के पास पड़ा मिला है. शव के बगल में ही उसकी बाइक एवं उसे 10 फीट की दूरी पर बाइक की चाबी फेंकी हुई पायी गई है. शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. शव मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, लेकिन महज 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित थाने की पुलिस को आने में आधा घंटा का समय लग गया.

पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया शव

मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस में शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. बताया गया है कि सिंहवाड़ा के वार्ड सात के निवासी कृष्ण कुमार झा एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में श्रृंगार सामग्री की दुकान चलाते हैं. बताया गया है कि 12 सितंबर की देर शाम दुकान से सौरभ घर नहीं पहुंचा. घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. सवेरे तक पता नहीं लगने के बाद लोग चारों ओर उसे ढूंढने लगे. इसी बीच सिंहवाड़ा थाने के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहेकुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लहुलुहान लाश पर पड़ी.

आधा घंटा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

शव मिलने का हल्ला होते ही सिंहवाड़ा, लालपुर, रामपुरा, हनुमाननगर आदि गांवों के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. हैरानी की बात यह है कि लोगों के पहुंचने के आधा घंटा के बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी. थाने से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पड़ी लाश तक पहुंचने में आधा घंटे का समय लगने पर भी ग्रामीण सवाल उठा रहे थे. बाजार एवं थाने के पास हुई इस घटना से आम लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल कर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है.

हाजीपुर में दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली, हालत नाजुक

बिहार के वैशाली जिले में हुई एक अन्य घटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी है. गोली लगने से घायल युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों युवक को पटना रेफर कर दिया है. घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के डिग्घी रेलवे ढाला के पास की है. वहां बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारकर मौके से फरार हो गये.

गोली मारने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं

घायल युवकों की पहचान अमन कुमार और विश्वजीत के रूप में हुई है. दोनों घायल युवक दिग्घी कला हाजीपुर का रहने वाला है. बताया जाता है कि अमन को दो गोली लगी है, जबकि विश्वजीत के कंधे में गोली लगी है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों युवकों को अपराधियों ने गोली क्यों मारी इसका पता अभी तक नहीं चल सका है इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी है.

Next Article

Exit mobile version