राजधानी पटना के कदमकुआं थाने के कांग्रेस मैदान स्थित नागा बाबा ठाकुरबाड़ी के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने बाकरगंज के व्यवसायी रमेश प्रसाद उर्फ मनोज कन्हैया की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने स्कूटी से जा रहे दुकानदार मनोज कन्हैया को दौड़ा कर पहले दो गोलियां मारीं, जब वह सड़क पर गिरे, तो कन्फर्म करने के लिए एक अपराधी ने पिस्टल सटा कर तीन और गोलियां दाग दीं. घटना के बाद बाइक सवार दो अपराधी हवाई फायरिंग करते फरार हो गये. व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी.
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज कन्हैया नालंदा के नाहो के रहने वाले थे. वह कदमकुआं में पुराने अरविंद महिला कॉलेज के पास किराये पर परिवार के साथ रहते थे. वहीं बाकरगंज में उनकी कन्हैया इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल एसेसीरीज की दुकान थी. घटना के बाद बाकरगंज के दुकानदारों ने विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट संघ के राजू कुमार ने कहा कि हमारी मांग है कि मनोज कन्हैया की हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये. उन्होंने बताया कि मनोज दो भाइयों में छोटे थे. उनके बड़े भाई विनोद दिल्ली में मोबाइल का कारोबार करते हैं.
बाइक सवार दोनों अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे. सुबह करीब 10 बजे जब मनोज कन्हैया अपनी स्कूटी से दुकान खोलने जा रहे थे. घटनास्थल पर दोस्त से बात कर रहे थे कि इतने में पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही स्कूटी के साथ मनोज सड़क पर गिर गये. हेलमेट पहने ही मनोज कन्हैया कांग्रेस मैदान की ओर दौड़ पड़े. भागता देख बाइक के पीछे बैठा अपराधी भी पीछे-पीछे दौड़ा और पीठ पर दो गोलियां दाग दीं. गोली लगते ही वह बोल बेबी प्ले स्कूल के गेट के ठीक सामने गिर गये. इसके बाद नजदीक से जाकर अपराधी ने दो गोली सीने में और एक सिर में दाग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मनोज कन्हैया के मामा अरविंद प्रसाद के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सिटी एसपी ने कहा कि शूटरों की पहचान की जा रही है. घरवालों ने किसी को नामजद नहीं किया है. फुटेज मिला है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा, डीएसपी टाउन अशोक कुमार, कदमकुआं थानेदार विमलेंदु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये.
घटना का फुटेज पुलिस को मिल गया है. शूटर ब्लू रंग की अपाचे बाइक से थे. पुलिस को गाड़ी का नंबर मिल गया है, जिसकी जांच की जा रही है. गोली मारने वाले दोनों शूटरों ने हेलमेट पहन रखा था: एक शातिर गोली चला रहा था और दूसरा बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. गोली मारने के बाद दोनों बाइक पर बैठ कर बुद्ध मूर्ति की तरफ फरार हो गये.
पुलिस को आशंका है कि प्रॉपर्टी विवाद में ही सुपारी देकर शूटरों से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया है. वहीं, बीसी खेल से जुड़े लोगों के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है. मनोज के पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि 17 जुलाई की रात करीब नौ बजे जब वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तब पुराने अरविंद महिला कॉलेज के पास उन पर फायरिंग की गयी थी. गोली उनकी कनपटी की बगल से निकल गयी थी.
नाला रोड के नजदीक पुराने अरविंद महिला कॉलेज के पास कोविड के समय ही मनोज कन्हैया ने करीब 15 सौ वर्गफुट जमीन ली थी. नाला रोड के पास भी वह एक जमीन लेने वाले थे और उसके लिए बातचीत चल रही थी. इसी प्रॉपर्टी को लेकर उनका किसी से विवाद चल रहा था. इसका जिक्र उन्होंने अपने साथी दुकानदारों से भी किया था. पड़ोसी दुकानदार ने कहा कि इसकी मौखिक जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी थी.