पटना : पिता ने बेटी के मर्डर केस में नहीं किया समझौता, तो गोली मार कर दी हत्या, जानें क्या है मामला
मृतक को दो गोलियां मारी गयी, जो उनके सिर में लगी हैं. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं. घर व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मृतक के बेटे के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है
पटना में गुरुवार को माॅर्निंग वाॅक पर निकले सीमेंट व छड़ कारोबारी रंजन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह वारदात रूपसपुर थाने की विजय नगर कॉलोनी रोड नंबर 6 में सुबह करीब सवा छह बजे हुई. हत्या का आरोप रंजन सिंह की बेटी के ससुर व चचेरे ससुर समेत तीन-चार अज्ञात लोगों पर लगाया गया है. वारदात का कारण कारोबारी की बेटी की हत्या में उसके ससुराल वालों पर दर्ज केस में समझौता नहीं करना है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. रंजन सिंह रूकनपुरा की आदर्श कॉलोनी में रहते थे. घटना की सूचना पर सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार, एएसपी अभिनव धीमान व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की.
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे कारोबारी
मृत रंजन सिंह के बेटे मुन्ना ने बताया कि पिता जी माॅर्निंग वाक के लिए घर से निकले थे. थोड़ी देर बाद उनका फोन आया. वह घबराये हुए थे. उन्होंने कहा कि बेटा जल्दी आओ मेरे समधी प्रेा अभयानंद सिन्हा उर्फ सुमन व उनके भाई पवन सिंह अपने तीन-चार लोगों के साथ मुझे घेरकर मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद बाइक से पिता जी को खोजने के लिए निकला. इस बीच वह पिता के मोबाइल पर कई कॉल किया, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. पाटलिपुत्र स्टेशन समेत अन्य रोड में खोजबीन की, पर कहीं कुछ पता नहीं चला.
बेटी के घर के पास पड़ा था शव
मुन्ना ने बताया कि थोड़ी देर बाद पुलिस का फोन आया कि आपके पिता की उनके समधी अभ्यानंद सिन्हा के घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. आनन-फानन में वहां पहुंचा, तो देखा कि मृत बहन की ससुराल के मुख्य गेट के बाहर खून से लथपथ पिता का शव पड़ा था.
आठ माह पूर्व गुड़गांव में हुई थी बेटी की हत्या
मुन्ना ने बताया कि आठ माह पूर्व गुड़गांव में बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया था. इसके बाद उसके पति समेत ससुराल के सभी लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में गुड़गांव पुलिस आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामला दर्ज होने के बाद बहन की ससुराल वालों ने केस हटाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ. कुछ दबंग लोगों से भी धमकी भी दिलायी गयी थी. पर पिता उनको सजा दिलाने पर अड़े थे. केस समझौता नहीं किया तो उनलोगों ने मेरे पिता को कनपटी में सटाकर गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गये.
समधी ने घर बुलाया और मार दी गोली
सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार, एएसपी अभिनव धीमान ने छानबीन करते हुए बताया कि घटना के पीछे आपसी विवाद है. गुड़गांव में रंजन सिंह की बेटी की हत्या के जुर्म में अभयानंद सिंह का आरोपित बेटा अभी भी जेल में है. उन्होंने बताया कि इन्हीं सब मामलों को लेकर अभयानंद ने समधी रंजन सिंह को घर पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
Also Read: Bihar Crime News: कटिहार में बदमाशों ने जदयू नेता पर बरसायी गोलियों, मौके पर मौत
सिर में मारी दो गोलियां, सभी आरोपित फरार
सिटी एसपी ने बताया कि उन्हें दो गोलियां मारी गयी, जो उनके सिर में लगी हैं. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं. घर व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मृतक के बेटे के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.