22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कारोबारी को दिनदहाड़े मारी गोली, डाकबंगला चौराहा के पास हुई वारदात से मचा हड़कंप

पटना में एक कारोबारी को अपराधियों ने निशाना बनाया है. डाकबंगला चौराहा के पास हुई इस वारदात से सनसनी फैली हुई है.

राजधानी पटना में एक कारोबारी को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना शहर के व्यस्त इलाकों में एक डाक बंगला चौराहा के पास की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जख्मी हालत में कारोबारी को पीएमसीएच अस्पताल पहुंचाय गया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

डाकबंगला चौराहा के पास कारोबारी को मारी गोली..

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के डाकबंगला चौराहा इलाके में गुरुवार को अपराधियों ने एक कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी. कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना को जिस जगह अंजाम दिया गया है वो राजधानी का बेहद व्यस्त इलाका कहा जाता है.

PMCH भेजे गए जख्मी कारोबारी

वहीं गोली लगने के बाद जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. जख्मी की पहचान एहतेशाम अली के रूप में की गयी है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पॉश इलाके में हुई गोलबारी ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

अपराध की तैयारी कर रहे बदमाश धराए

इधर, एक अन्य घटना में बुधवार को अपराध की मंशा से जुटे तीन अपराधियों को आलमगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, गोली, दो चापर चाकू व दो मोबाइल फोन बरामद किया है. छापेमारी के दौरान दो अपराधी फरार हो गये. जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है.

फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज..

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों के नीम की भट्ठी विश्वकर्मा मंदिर के पास एकत्रित होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान आलमगंज थाना के सादिकपुर सराय निवासी मो शहबाज और मो सलाउद्दीन और सादिकपुर पुलिस चौकी के पीछे पश्चिम दरवाजा निवासी प्रमोद कुमार उर्फ थ्री स्टार को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से देसी कट्टा, चापर व गोली मिली. हालांकि छापेमारी के दौरान दो अपराधी फरार हो गये. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर फरार की पहचान कर छापेमारी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें