Buta Singh Death News : इस शख्स ने 247 बार फूंका था बूटा सिंह का पुतला… जानिए बिहार के पूर्व राज्यपाल से जुड़े संस्मरण
Buta Singh Death News : भाजपा नेता केपी पप्पू ने राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल रहे बूटा सिंह का 247 बार पूतला फूंका था. वह बताते है कि जिस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था. उस समय वह भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग से जुड़े थे. 2005 में जिले के तत्कालीन एसपी रत्न संजय ने उन्हें फोन कर कहा कि राज्यपाल महोदय आपसे मिलना चाहते हैं.
Bihar News : भाजपा नेता केपी पप्पू ने राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल रहे बूटा सिंह का 247 बार पूतला फूंका था. वह बताते है कि जिस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था. उस समय वह भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग से जुड़े थे. 2005 में जिले के तत्कालीन एसपी रत्न संजय ने उन्हें फोन कर कहा कि राज्यपाल महोदय आपसे मिलना चाहते हैं.
मुझे आश्चर्य भी हुआ कि जिस व्यक्ति का मैंने इतनी बार पुतला दहन किया, उसके बाद भी हमसे मिलना चाहते हैं. रमना गुरुद्वारा गुरुद्वारा पहुंचने पर एसपी ने परिचय कराया कि यही हैं केपी पप्पू. मैंने नमस्ते किया तो उन्होंने बड़े प्यार से अपने नजदीक बुला कर बैठाया. कहा कि बहुत जागरूक हो. बहुत आगे जाओगे. वहां मौजूद बलवीर मूंगा, जो हमें लायंस क्लब की वजह से बहुत मानती थी, ने कहा कि यह अपने हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. जेसीज क्लब में इंटरनेशनल डायरेक्टर भी है.
यह सुन कर उन्होंने सिर पर हाथ रखते हुए आशीर्वाद दिया था कि अच्छे कार्य करते रहो. केपी पप्पू ने उनसे कहा कि आप लालू जी के और राजद के हर नेता का बात मानते हैं. इस वजह से मैं आपका पुतला दहन करता रहा हूं. मुस्कुरा कर उन्होंने कहा कि मेरे नजर से जो अच्छा कार्य है, वह मैं करता हूं. आप विरोधी की नजर से देखते हो, इस कारण आप अपना काम करते रहो.
Posted By : Avinish kumar mishra