Loading election data...

बक्सर जिले को मिली बड़ी सौगात, अश्विनी चौबे ने परिवहन मंत्री का जताया आभार, इन लोगों को मिलेगा विशेष लाभ

Bihar News: चौसा-बक्सर एनएच 319-ए पर बाइपास का निर्माण को मंजूरी मिल गयी. इस सड़क को लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे लगातार प्रयासरत थे. सड़क की मंजूरी मिलने पर जिले में खुशी की लहर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 3:26 PM

बक्सर. केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्र सरकार द्वारा चौसा बक्सर सड़क को मंजूरी प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सड़क परिवहन राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है. ज्ञात हो कि इस सड़क को लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री चौबे लगातार प्रयासरत थे. सड़क की मंजूरी मिलने पर जिले में खुशी की लहर है. चौसा-बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाइपास के निर्माण पर 1060.16 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति प्रदान की है.

पटना से बक्सर सड़क का कार्य भी 90 फीसदी पूरा

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. बक्सर जिले में एनएच 319ए पर चौसा-बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाइपास के निर्माण के लिए इपीसी मोड के तहत 1060.16 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गयी है. यह ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बक्सर वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा. आना जाना सुगम होगा. बक्सर से वाराणसी होते हुए दिल्ली आने जाने में सहूलियत होगी. पटना से बक्सर सड़क का कार्य भी 90 फीसदी पूरा हो गया है.

Also Read: बक्सर-चौसा पैकेज-2 फोरलेन बाइपास बनाने की मंजूरी, अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंच सकेंगे बिहार के लोग
व्यवसायी वर्ग की समस्या से हुए अवगत

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने व्यवसायी वर्ग से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए. उसके पश्चात एमपी हाइस्कूल और केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया. बक्सर में श्री राम कर्म भूमि न्यास, सिद्धाश्रम द्वारा 7 से 15 नवम्बर तक संत समागम वामनेश्वर श्री राम कर्म क्षेत्र महाकुंभ के आयोजन को लेकर न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें देश के महान संतों का आगमन बक्सर में होगा.

Next Article

Exit mobile version