बक्सर: बुजुर्ग महिला ने गंगा नदी में लगाई छलांग, डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के रामरेखा घाट पर एक बुजुर्ग महिला ने नदी में छलांग दी. महिला के नदी में छलांग लगाने के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. घाट पर स्नान कर रहे युवाओं ने तत्काल बचाव के लिए पहल की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 4:08 PM

बक्सर. बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के रामरेखा घाट पर एक बुजुर्ग महिला ने नदी में छलांग दी. महिला के नदी में छलांग लगाने के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. घाट पर स्नान कर रहे युवाओं ने तत्काल बचाव के लिए पहल की. युवाओं ने किसी प्रकार उस बुजुर्ग महिला को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. नदी से बाहर लाने पर देखा गया तो महिला की सांसें थम चुकी थी. उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया 

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान, उसके आत्महत्या का कारण आदि तमाम सवालों के उत्तर तलाशे जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

जब तक नदी से निकाला गया वो मर चुकी थी 

रामरेखा घाट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लगभग सुबह 5 बजे महिला घाट पर आयी थी. सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक उसने गंगा में छलांग लगा दिया. आसपास के लोग ये देखकर हैरान रह गये. गंगा नदी में स्नान कर रहे लोगों ने देखा कि वो बुजुर्ग महिला डूब रही है. आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तभी वहां मौजूद कुछ युवा नदी में कूद गये और उस महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वो मर चुकी थी.

महिला की पहचान करने में जुटी पुलिस 

नगर थाना थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने इस संबंध में कहा कि महिला के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी पहचान हो सके. लोगों का कहना है कि महिला की उम्र लगभग 75 वर्ष के आसपास की होगी और उसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी. महिला की तस्वीर को आसपास के इलाकों में भेजा जा रहा है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि महिला कहीं किसी के घर से गुम तो नहीं और अगर है तो किसके घर से. हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है. गौरतलब है कि महिला के उम्र को मद्देनजर रखते हुए ये अंदाज लगाया जा रहा है कि शायद पारिवारिक कलह के कारण उसने आत्महत्या की है.

Next Article

Exit mobile version